1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Sep 2025 01:28:52 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Special Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार के बरौनी जंक्शन से राजस्थान के सांगरिया तक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ट्रेन नंबर 05211 बरौनी-सांगरिया स्पेशल 20 सितंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर तक हर शनिवार को चलेगी और कुल 15 फेरे लगाएगी। वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 05212 सांगरिया-बरौनी 21 सितंबर से 28 दिसंबर तक हर रविवार को संचालित होगी, यह भी 15 फेरे करेगी।
यह ट्रेन बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी विशेषकर दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों में। रेलवे ने कहा है कि इससे कन्फर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ेगी और यात्रा सुगम होगी। टिकट IRCTC वेबसाइट या ऐप से बुक करें क्योंकि डिमांड ज्यादा रहेगी।
ट्रेन 05211: बरौनी से सांगरिया स्पेशल का शेड्यूल
- प्रस्थान: बरौनी जंक्शन से हर शनिवार शाम 4:10 बजे।
- आगमन: सांगरिया अगले दिन सुबह 6:30 बजे।
- कुल समय: लगभग 26 घंटे 20 मिनट।
- दूरी: 1,245 किलोमीटर।
- फेरे: 15 (20 सितंबर से 27 दिसंबर तक)।
- ठहराव: कुल 18 स्टेशन, जिसमें मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज आदि प्रमुख हैं। यह ट्रेन सामान्य श्रेणी, स्लीपर और एसी कोचों से लैस होगी जो लंबी दूरी के सफर को आरामदायक बनाएगी।
ट्रेन 05212: सांगरिया से बरौनी स्पेशल का शेड्यूल
- प्रस्थान: सांगरिया से हर रविवार सुबह 5:30 बजे।
- आगमन: बरौनी अगले दिन सुबह 7:50 बजे।
- कुल समय: लगभग 26 घंटे 20 मिनट।
- दूरी: 1,245 किलोमीटर।
- फेरे: 15 (21 सितंबर से 28 दिसंबर तक)।
- ठहराव: वही 18 स्टेशन, जो बरौनी-सांगरिया रूट पर हैं। यह ट्रेन भी यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोचों के साथ चलेगी।
यह स्पेशल ट्रेन त्योहारी रश को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है, त्योहारी सीजन में बिहार से राजस्थान जाने वाले परिवारों की संख्या बढ़ जाती है। रेलवे ने कहा है कि इससे पटना, वाराणसी और प्रयागराज जैसे बड़े स्टेशनों पर भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यात्रियों को सलाह है कि अग्रिम बुकिंग करें, क्योंकि सीटें जल्दी भर सकती हैं। IRCTC पर टिकट उपलब्ध हैं और कन्फर्मेशन की गारंटी ज्यादा है।