1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Dec 2025 10:23:21 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Teacher Salary: बिहार के चार लाख से अधिक विशिष्ट शिक्षकों के लिए दिसंबर का महीना खुशखबरी लेकर आया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्द्र ने मंगलवार को हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश दिए हैं कि नवंबर माह का बढ़ा हुआ वेतन 6 दिसंबर तक हर हाल में शिक्षकों के खाते में पहुंच जाना चाहिए। साथ ही लंबित एरियर का निपटान भी तेजी से पूरा करने को कहा गया है।
विभाग ने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज बनाने के लिए राज्य के सभी जिलों में कैंप मोड लागू करने का फैसला लिया है। इसके तहत 5 दिसंबर तक शिक्षकों को अपनी सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण की प्रविष्टि करानी है। 6 दिसंबर तक यह प्रमाणपत्र बीईओ कार्यालय में जमा करना अनिवार्य। 6 दिसंबर तक बढे हुए वेतन का भुगतान भी करना होगा।
जबकि 8 दिसंबर तक बीईओ एरियर बिल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सौंपेंगे। 10 दिसंबर तक सभी बकाया बिल जमा किए जाएंगे और 3 दिन के अंदर भुगतान होगा। अपर मुख्य सचिव ने साफ चेतावनी दी है कि इस कार्य को टॉप प्रायोरिटी मानकर पूरा किया जाए। किसी भी स्तर पर ढिलाई या देरी पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
शिक्षा विभाग का कहना है कि यह कवायद शिक्षकों की आर्थिक स्थिरता और मनोबल को मजबूत करने के लिए की जा रही है। लंबे समय से बढ़े वेतन और एरियर का इंतजार कर रहे शिक्षक अब राहत की सांस ले सकते हैं। विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को तुरंत कैंप लगाकर यह प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। शिक्षकों से अपील है कि वे 5 दिसंबर तक अपनी सेवा पुस्तिका में जरूरी प्रविष्टि जरूर करा लें, ताकि 6 दिसंबर को वेतन और जल्द ही एरियर भी आपके खाते में आ सके।