Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 10 Feb 2025 11:49:06 AM IST
Celebrity Cricket League 2025 - फ़ोटो
Celebrity Cricket League 2025: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2025 में भोजपुरी दबंग्स ने अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत की है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मनोज तिवारी की कप्तानी वाली भोजपुरी दबंग्स ने मुंबई हीरोज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के सबसे बड़े नायक रहे असगर खान, जिन्होंने अपनी दोनों पारियों में नाबाद रहते हुए 96 और 58 रन की शानदार पारियां खेलीं और टीम को विजयी बनाया है.
पहली पारी: मुंबई हीरोज का साधारण प्रदर्शन
भोजपुरी दबंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ. मुंबई हीरोज की टीम 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 125 रन ही बना सकी. मुंबई की ओर से कप्तान साकिब सलीम कुरैशी (35) और सिद्धांत रविंद्र मौली (37) ने सर्वाधिक रन बनाए, जबकि भोजपुरी दबंग्स के लिए विक्रांत सिंह और असगर खान ने 2-2 विकेट झटके.
भोजपुरी दबंग्स की दमदार बल्लेबाजी
125 रनों के जवाब में भोजपुरी दबंग्स की टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बना लिए और 25 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इस दौरान असगर खान ने नाबाद 96 और ओपनर आदित्य ओझा ने 38 रनों की शानदार पारियां खेलीं.
दूसरी पारी: मुंबई हीरोज को नहीं मिला लय
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई हीरोज की शुरुआत खराब रही और पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सिद्धांत रविंद्र मौली बिना खाता खोले आउट हो गए. हालांकि, शब्बीर अहलुवालिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 82 रन ठोके, लेकिन असगर खान ने उन्हें रन आउट कर मुंबई की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. मुंबई हीरोज की टीम 4 विकेट के नुकसान पर केवल 128 रन बना पाई, जिसमें निशांत दहिया ने 33 रन का योगदान दिया.
भोजपुरी दबंग्स ने 5.5 ओवर में ही जीत दर्ज की
103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुरी दबंग्स की टीम ने शानदार शुरुआत की और केवल 5.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एक बार फिर से असगर खान (58 नाबाद) नायक बने, जबकि आदित्य ओझा ने भी नाबाद 21 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई.
असगर खान का ऑलराउंड प्रदर्शन
असगर खान ने दोनों पारियों में नाबाद रहते हुए 96 और 58 रन बनाए, साथ ही गेंदबाजी में 2 विकेट भी लिए और एक रन आउट किया. उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भोजपुरी दबंग्स ने अपना पहला मुकाबला बेहद आसानी से 8 विकेट से जीत लिया.