SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक!
1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Wed, 15 Jan 2025 10:29:23 AM IST
चेतन आनंद के घर पहुंचे CM नीतीश - फ़ोटो REPOTER
BIhar Politics: पूरा बिहार मकर संक्रांति का पर्व मना रहा है ऐसे में बिहार के सियासत दान भी अपने आवास पर दही - चूड़ा भोज आयोजित करवा रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक चेतन आनंद के घर पर भी दही-चूड़ा भोज करवाया गया और अब जो जानकारी निकाल कर सामने आई है उसके मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके आवास पर पहुंचे हैं। जहां विधायक चेतन आनंद है खुद उनका स्वागत किया है। इस दौरान नीतीश कैबिनेट के अन्य नेता भी मौजूद नजर आएं।
दरअसल, 28 जनवरी 2024 को नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए गठबंधन में शामिल हुए थे। इस दौरान सबसे बड़ी बात यह देखने को मिला कि आरजेडी से शिवहर के विधायक चेतन आनंद (Chetan Anand) सहित चार एमएलए ने आरजेडी का साथ छोड़ दिया था और यह लोग एनडीए के खेमे में चले आए। ऐसे में चुनावी साल (2025) में चेतन आनंद को नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया है। अब इसी को लेकर आज सीएम चेतन आनंद के घर पहुंचें।
जानकारी हो कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक चेतन आनंद को मंत्री वाला आलीशान फ्लैट दिया है।इसका आज बुधवार (15 जनवरी, 2025) को गृह प्रवेश हो रहा है। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जेडीयू, बीजेपी एवं एनडीए के अन्य घटक दलों के बड़े नेता शामिल हुए।चेतन आनंद को गर्दनीबाग में मंत्रियों के लिए बनाए गए फ्लैट को नगर विकास एवं आवास विभाग ने आवंटन कर दिया है जिसका फ्लैट नंबर 12/20 है।
बता दें कि नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद फ्लोर टेस्ट में आरजेडी से विधायक रहे चेतन आनंद के अलावा नीलम देवी, प्रहलाद यादव और संगीता कुमारी ने पार्टी से बगावत कर सत्ता पक्ष का साथ दिया था। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ था।आरजेडी की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को दल-बदल कानून के तहत इन चारों की सदस्यता रद्द करने की मांग करते हुए पत्र भी लिखा गया। हालांकि अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।अब इन विधायकों को नीतीश कुमार और ज्यादा पावर देने के मूड में दिख रहे हैं। इसकी शुरुआत चेतन आनंद को आलीशान फ्लैट देकर हो चुकी है।