Bihar News: बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम बदले, DL बनवाने के लिए अब करना होगा यह काम

Bihar News: बिहार में मनमाने तरीके से बनाए जाने वाले ड्राइविंग लाइसेंस पर अब पूरी तरह से रोक लग जाएगी। इसके लिए विभाग ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 07 Feb 2025 01:59:53 PM IST

Bihar News

मार्च से नए नियम होंगे लागू - फ़ोटो google

Bihar News: बिहार में परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियमों बदलाव किए हैं, जो इस साल मार्च महीने से पूरे राज्य में लागू हो जाएंगे। नए नियमों के लागू होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए हर किसी को टेस्टिंग ट्रैक पर एग्जाम देना अनिवार्य हो जाएगा। ऐसे में बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पहले से और कठिन हो जाएगा। सड़क सुरक्षा और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए नई व्यवस्था लागू की जाने वाली है।


फिलहाल पटना और औरंगाबाद में यह व्यवस्था लागू है लेकिन मार्च महीने से राज्य के सभी जिलों में इसे लागू करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए हर जिले में टेस्टिंग ट्रैक की घेराबंदी की जाएगी। ट्रैक को आधुनिक प्रणाली से लैस करने के लिए सबसे पहले बाउंड्री वॉल बनाया जाएगा। मारुति कंपनी टेस्टिंग ट्रैक को हाईटेक करने में लगी है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन देने वाले लोगों को मैनुअली टेस्ट देना होगा।


पिछले साल ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनाने के लिए कंपनी के साथ विभाग का करार हुआ था। कंपनी की तरफ से डीटीओ कार्यालयों में बैटरी औऱ यूपीएस समेत अन्य उपकरण पहुंचाए जा रहे हैं। भागलपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया और सारण में डीएल टेस्टिंग ट्रैक को हाईटेक किया जा रहा है। आवेदकों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में टेस्ट देना होगा। ऐसे में जो वाहन चलाने के योग्य और ट्रैफिक नियमों का पालन कर सके, उन लोगों को लाइसेंस प्रदान किया जाएगा।


इससे जहां बिना टेस्ट के लाइसेंस पाने की प्रथा खत्म होगी वहीं सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। राज्य के 26 जिलों में टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बाकी अन्य जिलों में मार्च तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस मिलने के बाद ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए तमाम तरह के जरूरी कागजात आवेदन के साथ देने होंगे। आवेदकों को ट्रैफिक रूल से जुड़े सवालों के जवाब भी देने होंगे।