BIHAR CRIME : सुबह -सुबह राजधानी पटना में गोलीबारी, बेटे को स्कूल छोड़कर आ रहे युवक को मारी गोली; इलाके में मचा हडकंप

BIHAR CRIME: अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके पटना सिटी इलाके से निकल कर सामने आ रही है। जहां दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Feb 2025 10:52:10 AM IST

BIHAR CRIME

गोली मारकर किया घायल - फ़ोटो REPOTER

BIHAR CRIME : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर समाने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके पटना सिटी इलाके से निकल कर सामने आ रही है। जहां दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, घटना की सुचना नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई है। 


जानकारी के अनुसार, पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी मंदिर के पास बेख़ौफ़ अपराधियों ने स्कूल छोड़ने गए बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की छान बीन में जुटी हुई है।


बताया जा रहा है कि पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी मंदिर के पास का है। जहां अपराधियों ने बच्चे को स्कूल छोड़ने गए बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छान बीन में जुट गई। इसके साथ ही घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया। 


इधर, पुलिस ने मृतक की पहचान इलाके का रहने वाला साहिल कुमार के रूप में किया है। बताया जाता है कि साहिल अपने (बुलेट) मोटरसाइकिल पर सवार होकर बच्चे को छोटी मंदिर के पास स्कूल में छोड़ने गए थे। जहां लौटने के क्रम में घात लगाए अपराधियों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से साहिल घायल हो गया।