Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी”

गया में 200 करोड़ रुपये लागत से नया अस्पताल शुरू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी के प्रयास से मगध क्षेत्र को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Dec 2025 12:04:06 PM IST

Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी”

- फ़ोटो

Anugrah Narayan Medical College : बिहार विधानसभा के सदन में गया क्षेत्र से जुड़े एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य विकास की जानकारी साझा की गई। विधानसभा में विधायक ने सदन को बताया कि गया जिले के अंतर्गत स्थित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक नया अस्पताल एक साल पहले शुरू हुआ है। यह अस्पताल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रयास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन से मगध क्षेत्र के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।


स्पीकर ने विशेष रूप से बताया कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा ही क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया है। इसी दिशा में गया जिले के लिए 3 एकड़ भूमि पर 200 करोड़ रुपये की लागत से नया अस्पताल तैयार किया गया। यह अस्पताल पुराने अस्पताल की तुलना में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और यहाँ मरीजों को बेहतर इलाज, अधिक बेड, अत्याधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएँ उपलब्ध होंगी।


सदन में स्पीकर ने कहा कि भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जी भी एक साल पहले गया आए थे और उन्होंने खुद इस नए अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के विकास की प्रक्रिया और सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अस्पताल मगध क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देगा और क्षेत्रीय मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएगा।


स्पीकर ने सदन को यह भी जानकारी दी कि पुराने अस्पताल की तुलना में यह नया अस्पताल व्यापक और आधुनिक है। उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि कई लोग केवल पुराने अस्पताल का ही दौरा कर रहे हैं, जबकि नया अस्पताल तैयार हो चुका है और मरीजों की सेवाओं के लिए पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने यह आशा व्यक्त की कि सदन के सदस्य, विशेष रूप से कुमार सर्वजीत जी, इस नए अस्पताल का दौरा करें ताकि उन्हें इसकी वास्तविक स्थिति और सुविधाओं की जानकारी हो सके।


इस अवसर पर कुमार सर्वजीत ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे स्पीकर महोदय के साथ नए अस्पताल का दौरा करेंगे। स्पीकर ने उत्तर देते हुए कहा कि “बिलकुल, सदन के समापन के बाद मैं आपके साथ चलूंगा और देखूंगा कि अस्पताल में कैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।” इस प्रकार सदन में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए इस महत्त्वपूर्ण विकास को सभी विधायकों के सामने प्रस्तुत किया गया।


स्पीकर ने सदन में यह भी बताया कि नया अस्पताल न केवल गया बल्कि पूरे मगध क्षेत्र के लोगों के लिए लाभकारी होगा। यहाँ आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा रोगियों के लिए पर्याप्त सुविधा, इमरजेंसी सेवाएँ और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था, मरीजों की सुविधा और क्षेत्रीय स्वास्थ्य ढांचे के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।