ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप Life style: आंखों और दिमाग को दें स्क्रीन से ब्रेक, जानिए... कैसे और क्यों ? शराब माफिया के आगे बेबस बिहार पुलिस: महिला दारोगा और जवानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे वर्दीधारी; देखिए.. Video Life style: यूरिन में लाल रंग दिखे तो हो जाएं सावधान, हो सकती है गंभीर बीमारी BIHAR ELECTION : अनंत के विरोधियों को साथ बैठाकर हो रही गोलबंदी, नेता जी तैयार कर रहे नया समीकरण Bihar News: गंडक के कटाव से बिहार का यह गांव पूरी तरह तबाह, 100 से अधिक घर नदी के पानी में बहे Bihar News: नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर बिहारवासियों को बड़ी राहत: दिवाली और छठ पर्व पर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, 40,700 अतिरिक्त बर्थ की सुविधा बिहारवासियों को बड़ी राहत: दिवाली और छठ पर्व पर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, 40,700 अतिरिक्त बर्थ की सुविधा DEO साहब..! ऐसे खत्म होगा भ्रष्टाचार...संग्रामपुर में 30-35 स्कूलों के नाम पर 1.5 करोड़ की निकासी हुई और जांच सिर्फ 4 का ? तुरकौलिया ब्लॉक के 25 विद्यालयों के नाम पर भी हुई है 1 Cr की निकासी

Mahila Rojgar Yojana: बिहार में महिलाओं के लिए ₹10 हजारी योजना को लेकर आवेदन कल से शुरू, इस दिन मिलेगी पहली किस्त

Mahila Rojgar Yojana: बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए 7 सितंबर से आवेदन शुरू। पहली किस्त 10,000 रुपये सितंबर में ही मिलेगी। शहरी महिलाएं ऑनलाइन, ग्रामीण महिलाएं ऑफलाइन आवेदन करेंगी..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Sep 2025 09:06:30 AM IST

Bihar News

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना - फ़ोटो Google

Mahila Rojgar Yojana: बिहार में महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को इस योजना की गाइडलाइन जारी करेंगे, जिसके बाद आवेदन और अन्य प्रक्रियाएँ शुरू हो जाएँगी। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि इस योजना के तहत हर परिवार से एक महिला को 10,000 रुपये की पहली किस्त सितंबर में ही उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके बाद, व्यवसाय की प्रगति के आधार पर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी जाएगी।


आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएँ की गई हैं। शहरी क्षेत्र की महिलाएँ ऑनलाइन आवेदन करेंगी, जिसके लिए बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जीविका) द्वारा एक विशेष वेब पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। इस पोर्टल पर आधार नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन होगा। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ ऑफलाइन आवेदन करेंगी, जहाँ जीविका के संकुल स्तरीय संघों के पास आवेदन पत्र जमा होंगे। ग्राम संगठन स्तर पर विशेष बैठकों में पात्र महिलाओं से फॉर्म लिए जाएँगे और प्रखंड परियोजना इकाई इन आवेदनों को एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करेगी। जिला स्तर पर जाँच पूरी होने के बाद राशि सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी।


मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इस योजना से न केवल महिलाओं के परिवारों का जीवन स्तर सुधरेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। जीविका के तहत बिहार में 11 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह गठित हो चुके हैं, जिनमें 1.40 करोड़ से अधिक महिलाएँ जुड़ी हैं। इन समूहों से जुड़ी महिलाओं को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। योजना के तहत पात्रता के लिए महिलाओं का बिहार का मूल निवासी होना, 18 से 60 वर्ष की आयु और जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ा होना अनिवार्य है। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, निवास प्रमाण, बैंक खाता विवरण, आय प्रमाण पत्र और व्यवसाय योजना शामिल हैं।


ग्रामीण विकास विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है कि 15 सितंबर से पहली किस्त का वितरण शुरू हो जाए। इस योजना को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो 2.7 करोड़ परिवारों की एक-एक महिला को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखती है। इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। योजना के तहत महिलाओं को न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी बल्कि व्यवसाय शुरू करने, प्रबंधन और तकनीकी कौशल के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। गाँव से शहर तक विशेष हाट-बाजार स्थापित किए जाएँगे, जहाँ महिलाएँ अपने उत्पाद बेच सकेंगी।