1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 23 Jan 2026 10:54:03 AM IST
- फ़ोटो
Bihar News : बिहार के मुंगेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा में पदस्थापित सहायक प्रबंधक नवल किशोर कुमार पिछले 48 घंटे से लापता हैं। उनके अचानक गायब होने से न सिर्फ परिजनों में बल्कि बैंक प्रशासन और स्थानीय स्तर पर भी हड़कंप मच गया है। लापता होने से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी पत्नी को कर्ज और मानसिक तनाव से जुड़ा एक मैसेज भेजा था, जिसके बाद मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया।
जानकारी के अनुसार, नवल किशोर कुमार गुरुवार सुबह करीब 10 बजे इंस्टाग्राम के जरिए अपनी पत्नी सोनम कुमारी के मोबाइल पर मैसेज भेजते हैं। इस मैसेज में उन्होंने खुद को भारी कर्ज में डूबा हुआ बताया और लिखा कि वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “पहले पापा से बोलो, मेरा सारा कर्जा तोड़ देंगे, तब हम आएंगे।” इस संदेश के बाद से ही परिजनों की चिंता और बढ़ गई, क्योंकि इसके बाद उनका मोबाइल भी बंद हो गया।
परिजनों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नवल किशोर कुमार को ऑनलाइन गेम खेलने की लत लग चुकी थी। इसी लत के कारण वे धीरे-धीरे भारी कर्ज में फंसते चले गए। पत्नी सोनम कुमारी ने पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद को बताया कि नवल ने दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों से भी सूद पर पैसे उधार लिए थे। कर्जदार लगातार पैसे लौटाने का दबाव बना रहे थे, जिससे नवल मानसिक तनाव में रहने लगे थे।
पुलिस जांच में एक और अहम तथ्य सामने आया है। बताया जा रहा है कि सितंबर 2025 में एक पुलिसकर्मी के लिए करीब 20 लाख रुपये का लोन पास कराया गया था, लेकिन यह राशि संबंधित खाते में न जाकर किसी अन्य व्यक्ति के खाते में चली गई। जब उस व्यक्ति से संपर्क किया गया तो उसने पैसे खर्च हो जाने की बात कही और धीरे-धीरे लौटाने का आश्वासन दिया। इस घटना के बाद नवल पर दबाव और बढ़ गया। परिजनों और सहकर्मियों ने मिलकर कुछ राशि जुटाकर संबंधित पुलिसकर्मी को दी थी, लेकिन इसके बावजूद तनाव कम नहीं हुआ।
लापता सहायक प्रबंधक द्वारा भेजे गए मैसेज में शाखा प्रबंधक की मदद की सराहना भी की गई है। उन्होंने लिखा कि शाखा प्रबंधक ने उनका काफी साथ दिया, लेकिन इसके बावजूद उनकी वजह से प्रबंधक को भी परेशानी उठानी पड़ सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी जिक्र किया कि कर्ज की स्थिति ऐसी हो गई थी कि उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मैसेज की पूरी सामग्री जांच का हिस्सा है और फिलहाल उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
इस बीच पुलिस की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिलते ही एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला है कि नवल किशोर कुमार टोल प्लाजा पर अकेले बाइक चलाते हुए नजर आए। इसके बाद खगड़िया रेलवे स्टेशन की पार्किंग में उनकी बाइक खड़ी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में वे स्टेशन परिसर से बाहर बाजार की ओर जाते हुए दिखाई दिए हैं।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला अपहरण का प्रतीत नहीं होता है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सहायक प्रबंधक के मोबाइल से परिजनों को भेजे गए मैसेज, कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है। वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।
पुलिस का दावा है कि SIT पूरी तत्परता से काम कर रही है और जल्द ही इस मामले से पर्दा उठाया जाएगा। वहीं, परिजन लगातार नवल किशोर कुमार के सकुशल लौटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। बैंककर्मी और परिचित भी इस घटना से स्तब्ध हैं और मामले के जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं।