1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Dec 2025 01:16:24 PM IST
- फ़ोटो
Muzaffarpur accident : मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा बसौली पुल और मलंग स्थान के बीच हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलें काफी तेज रफ्तार में थीं। जैसे ही दोनों बाइकें एक-दूसरे के करीब आईं, किसी को संभलने का मौका नहीं मिला और तेज रफ्तार की वजह से टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बाइक सवार मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी होकर सड़क किनारे तड़पने लगा।
दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक की पहचान चढुआ गांव निवासी सुमन कांत उर्फ बूल्लू (32), पिता—जगदीश राम के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि सुमन कांत रोजमर्रा के काम से किसी जरूरी काम के लिए घर से निकला था, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उसकी जिंदगी खत्म हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद सुमन कांत काफी दूर जाकर गिरा था और उसके शरीर पर गंभीर चोटें थीं। उन्हें बचाने का कोई प्रयत्न भी नहीं हो सका क्योंकि टक्कर इतनी जोरदार थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दूसरे बाइक सवार को गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों ने बताया कि घायल की हालत नाजुक थी और वह दर्द से कराह रहा था। सूचना मिलने पर तुर्की थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना करने के बाद घायल युवक को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का लग रहा है। जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
बसौली पुल और मलंग स्थान के बीच सड़क का यह हिस्सा आये दिन हादसों का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर सड़क संकरी है और दोनों तरफ मोड़ भी पड़ता है। ऊपर से वाहनों की तेज रफ्तार दुर्घटनाओं को जन्म देती है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह पर हर महीने 3–4 दुर्घटनाएं हो जाती हैं। कई बार प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने या सड़क चौड़ी करने की मांग भी की गई, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही सरकार और प्रशासन ध्यान नहीं देगा तो और हादसे होते रहेंगे।
एक ग्रामीण ने कहा, “यहां रोजाना लोग रफ्तार में बाइक चलाते हैं। सड़क भी बहुत खराब रहती है। कई बार हमने अधिकारियों को बताया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज एक नौजवान की जान चली गई। कब तक लोग यूं ही मरते रहेंगे?”
हादसे की खबर जैसे ही चढुआ गांव पहुंची, वहां मातम फैल गया। मृतक सुमन कांत अपने परिवार के अकेले कमाने वालों में था। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं, और पूरे परिवार का भरण-पोषण उसी पर निर्भर था। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार की दुनिया बदल दी है। परिजन बार-बार यही कह रहे हैं कि अगर सड़क पर गति नियंत्रण के उपाय होते, तो शायद उनकी आंखों के सामने इतना बड़ा हादसा नहीं होता।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि इस खतरनाक मोड़ पर गश्त बढ़ाई जाए, स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सड़क हादसों को रोकने के लिए व्यवस्था नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में और जानें जा सकती हैं।