Bihar News: शेखपुरा माल गोदाम से 1 अगस्त 2022 से ही स्टोन चिप्स का लदान बंद...रेलवे के पत्र पर संदेह, अब RCD अभिंयता प्रमुख ने एक साल की मांगी है जानकारी

पथ निर्माण विभाग में स्टोन चिप्स की ढुलाई को लेकर नए सवाल खड़े हो गए हैं। विभाग ने 1 जून 2022 से 1 जून 2023 तक की लदान-ढुलाई की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे से दोबारा मांगी है, जबकि रेलवे पहले ही बता चुका है कि 1 अगस्त 2022 से शेखपुरा माल गोदाम से स्टोन

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 03 Dec 2025 03:01:38 PM IST

पथ निर्माण विभाग,शेखपुरा स्टेशन, शेखपुरा मालगोदाम,Bihar News  Path Nirman Vibhag  Stone Chips Loading  PWD Bihar  East Central Railway  Shekhpura Goods Shed  Extra Carriage Payment  स्टोन चिप्स लदान

- फ़ोटो Google

Bihar News: पथ निर्माण विभाग में कई तरह के खेल सामने आते हैं. स्टोन चिप्स की ढुलाई में एक्सट्रा कैरेज भुगतान की भी शिकायत आती है. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. पथ निर्माण विभाग ने रेल रैक के माध्यम से स्टोन चिप्स का लदान-ढुलाई हुई या नहीं, इस बारे में पूर्व मध्य रेलवे से जानकारी मांगी है. हालांकि जिस अवधि की जानकारी पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख की तरफ से मांगी गई, इस बारे में पहले ही रेलवे की तरफ से जानकारी दी जा चुकी है. 

अभियंता प्रमुख ने रेलवे को पत्र भेज मांगी है जानकारी 

पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख उमाकांत रजक ने 28 नवंबर 2025 को वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल (दानापुर) को पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि शेखपुरा माल गोदाम से 1 जून 2022 से 1 जून 2023 की अवधि तक स्टोन चिप्स की ढुलाई रेल ट्रैक के माध्यम से हुई है या नहीं ? अगर बाधित भी रही तो इस संबंध में बताएं. विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह जानकारी इसलिए जरूरी है, क्योंकि पटना हाई कोर्ट से पारित आदेश के आलोक में इस पर विचारण की जरूरत है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी लेने के लिए अभियंता प्रमुख ने बजाप्ता एक मोबाईल नंबर भी दिया, ताकि अधिक जानकारी ली जा सके. पत्र में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दानापुर से कहा गया है कि इस अवधि में ढुलाई बंद होने अथवा जारी रहने की सूचना दें.

रेलवे पहले ही बता चुका है...1 अगस्त 2022 से ही शेखपुरा माल गोदाम से स्टोन चिप्स का लदान बंद 

पूर्व मध्य रेलवे ने 21 अप्रैल 2023 को ही इस तरह की जानकारी पथ निर्माण विभाग को दे चुका है. जिसमें स्पष्ट किया गया था कि 1 अगस्त 2022 से ही शेखपुरा माल गोदाम से स्टोन चिप्स का लदान बंद है. पथ प्रमंडल बेतिया के कार्यपालक अभियंता को भेजे पत्र में पूर्व मध्य रेलवे के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दानापुर की तरफ से बताया गया था कि शेखपुरा माल गोदाम से 1 अगस्त 2022 से स्टोन चिप्स का लदान बंद है. पूर्व मध्य रेल ने यह जानकारी 25 अप्रैल 2023 को दिया. पत्र लिखकर जानकारी दिए जाने की तिथि तक शेखपुरा माल गोदाम से स्टोन चिप्स का लदान बंद था.