1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 07 Feb 2025 01:36:14 PM IST
सड़क हादसे में मौत - फ़ोटो REPOTER
Patna Accident News : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर तेज रफ्तार लोडेड पिकअप वैन के चालक ने संतुलन खो दिया। जिससे पिकअप वैन पटल गया। इस हादसे में वैन के साथ किनारे चल रहे बाइक चला रहे युवक और बाइक पर सवार उसके बहनोई दोनों दब गए। मृतक की पहचान खुसरूपुर के नीमतल मोहल्ला निवासी अर्जुन चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है।
जबकि इस सड़क हादसे में 22 वर्षीय उसका बहनोई रवि कुमार गंभीर रूप से घायल है। यह घटना दौदारगंज थाना क्षेत्र के सुकुलपुर के पास सोनावां पुल से थोड़ा आगे फोरलेन पर घटी है। यातायात व दीदारगंज पुलिस ने बताया कि जख्मी को एनएमसीएच से पीएमसीएच रेफर किया गया है। हादसा के बाद वहां पर कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन वनवे हो गया, जिससे जाम की स्थिति बनी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दीदारगंज थाना की पुलिस पहुंची और क्रेन से पलटे पिकअप को हटाया। इसको लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है। वाहन का चालक वाहन छोड़ फरार है। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार पिकअप अचानक पलट गया, जिससे बाइक सवार को संभलने का मौका नहीं मिला और बाइक के साथ दब गये। मृतक सूरज के तीन बच्चे हैं, घर में सभी का रो-रो कर हाल खराब था।