SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक!
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Jan 2025 08:53:48 PM IST
ईमानदार ऑटो ड्राइवर - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: पटना के एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए एक यात्री को 2 लाख रुपये के गहने से भरा बैग लौटा दिया। उसकी इमानदारी की चर्चा ऑटो चालकों के बीच हो रही है। इस बात की खबर जब पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत को हुई तब उन्होंने ऑटो चालक विनोद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर विनोद काफी खुश है। उसकी इमानदारी की चर्चा सभी जगह होने लगी है।
दरअसल मामला रविवार की है। पटना के अलंकार ज्वेलर्स से सहरसा के रहने वाले धनंजय ने 2 लाख रुपये का गहना खरीदा था। बिहार म्यूजियम से ऑटो पकड़कर वो अपने भाई के घर जा रहे थे। गांधी मैदान के पास कारगिल चौक पर उतरते समय गलती से धनंजय गहनों से भरा बैग ऑटो में ही भूल गए। ऑटो से उतरने के कुछ देर बाद जब धनंजय ने देखा कि उनके हाथ में बैग नहीं है तो वो काफी घबरा गये और तुरंत गांधी मैदान थाने पहुंच कर इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना देने के बाद वो वहां से चले गये। दो लाख का गहना खोने का गम उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। उनकों भी नहीं पता था कि कोई चमत्कार होने वाला है और उसके चेहरे पर फिर से खुशी आने वाली है।
वही जिस ऑटो में धनंजय बैठा था वो पटना के नेहरू नगर के रहने वाले ऑटो ड्राइवर विनोद कुमार की गाड़ी थी। विनोद ने बताया कि टेम्पू में बैग छोड़कर पैसेंजर चला गया था अचानक बैग पर नजर गई तो उसे रातभर अपने पास रखा और सुबह होते ही सीनियर एसपी के पास उसे जमा करा दिया। उसका कहना था कि यदि बैग किसी यात्री के हाथ लग जाता तब परेशानी में पड़ जाते और इसके ऑनर तक यह पहुंच नहीं पाता। ऑटो ड्राइवर विनोद कुमार की इस ईमानदारी के लिए सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्हें भविष्य में रिवॉर्ड भी दिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आज भी लोगों में ईमानदारी जीवित है।