Patna Traffic: राजधानी का ट्रैफिक रूट बदला, पटना जंक्शन सर्किल में ऑटो-कैब की एंट्री पर रोक; फैसले के विरोध में हड़ताल शुरू

Patna Traffic: पटना जंक्शन सर्किल में भाड़े वाली गाड़ियों की एंट्री पर लगी रोक के खिलाफ ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल शुरू कर दी, जिससे शहर में यातायात प्रभावित हो गया। प्रशासन ने नए ट्रैफिक रूट लागू कर दिए हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 01 Dec 2025 12:22:56 PM IST

​Patna Traffic

- फ़ोटो Reporter

Patna Traffic: पटना जंक्शन सर्किल में भाड़े वाली गाड़ियों की एंट्री पर आज से रोक लगा दी गई है। इस निर्णय के विरोध में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों सहित सभी संबंधित संघ सड़क पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारी जिला प्रशासन और पुलिस के फैसले के खिलाफ सड़क पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं, जिससे आम राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


पटना जिला ऑटो–ई-रिक्शा संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव ने बताया कि जिला प्रशासन के फैसले के विरोध में चालक संघ ने स्वयं ही ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद रखने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि इस आदेश से न केवल चालक वर्ग बल्कि आम जनता भी परेशान है। रोज़गार पर संकट उत्पन्न हो गया है, इसलिए हड़ताल की घोषणा की गई है, जो तब तक जारी रहेगी जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं।


रविवार को पटना कमिश्नर, पटना SSP और ट्रैफिक SP ने पटना जंक्शन के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया था। इसके बाद आज से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव लागू किए गए हैं। नए नियम के तहत पटना जंक्शन की परिधि में सार्वजनिक वाहनों की प्रवेश पर रोक रहेगी, जबकि निजी वाहन ही स्टेशन तक जा सकेंगे।


कंकड़बाग से पटना जंक्शन आने वाली सार्वजनिक वाहनों के लिए नया मार्ग निर्धारित किया गया है। अब ये गाड़ियां चिरैयाटांड़ पुल के ऊपर से होते हुए जीपीओ गोलंबर ऊपर, आर ब्लॉक गोलंबर ऊपर, आर ब्लॉक गोलंबर नीचे और मल्टी लेवल पार्किंग हब के रास्ते पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगी।


इसी तरह पटना जंक्शन से कंकड़बाग की ओर जाने वाले ऑटो के लिए भी नया रूट तय किया गया है। इसके अनुसार, मल्टी लेवल पार्किंग हब से निकास कर पाया नंबर 4 के सामने होकर गाड़ियां जीपीओ नीचे, आर ब्लॉक गोलंबर नीचे, आर ब्लॉक गोलंबर ऊपर और फिर जीपीओ ऊपर से चिरैयाटांड़ पुल होते हुए कंकड़बाग की ओर जाएंगी।


इसके अतिरिक्त, एक्जीबिशन रोड के दोनों फ्लैंक पर ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। पटना जंक्शन गोलंबर ऊपर से जीपीओ गोलंबर नीचे तक के क्षेत्र में नो-पार्किंग लागू रहेगी।