1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 Dec 2025 08:25:37 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Patna News: पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक भयावह हादसा हुआ है। मसौढ़ी-बरनी रोड पर डॉ. सत्येंद्र प्रसाद के नर्सिंग होम के पास तेज हवा से एक पेड़ की टहनी टूट गई और उस पर बना मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता धराशायी हो गया। छत्ता टूटते ही हजारों मधुमक्खियां उत्तेजित होकर सड़क पर गुजर रहे लोगों पर टूट पड़ीं। इस हमले में रामपुर गांव के 33 वर्षीय रजनीश कुमार की जान चली गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
रजनीश कुमार अपने पिता जुगेश्वर सिंह के साथ बाइक पर घर लौट रहे थे। मधुमक्खियों का झुंड उन पर इतनी तेजी से टूटा कि कुछ ही पलों में सिर से पैर तक सैकड़ों डंक मार दिए। असहनीय दर्द और घबराहट में रजनीश किसी तरह बाइक चलाकर बरनी तक पहुंचे, फिर रास्ते में ही अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने फौरन उन्हें पास के निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, शरीर पर अत्यधिक डंक पड़ने से एनाफिलेक्सिस शॉक हुआ, जिससे दिल और सांस ने जवाब दे दिया।
घायलों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। कई लोगों के चेहरे, गर्दन और हाथ-पैर पर भयानक सूजन है। कुछ की आंखें तक बंद हो गई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मधुमक्खियां इतनी आक्रामक थीं कि लोग जान बचाने के लिए सड़क छोड़कर खेतों और घरों में भागे। कई मिनट तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे के पेड़ों की नियमित जांच हो और खतरनाक छत्तों को समय रहते हटाया जाए। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इधर रजनीश के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और घर में कोहराम मचा हुआ है।