1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 03 Dec 2025 03:27:05 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Patna News: राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच के बाहर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते–होते टल गया। अस्पताल से बाहर निकलते ही एक डॉक्टर की कार में अचानक आग लग गई।
घटना के बाद पीएमसीएच परिसर में अफरा–तफरी का माहौल बन गया। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कार से धुआं उठने लगा और आग की लपटें दिखाई देने लगीं। गनीमत रही कि डॉक्टर समय रहते कार से बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।