पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 May 2025 06:08:42 PM IST
तेजप्रताप के विरोध में साधू मामा - फ़ोटो google
PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पिछले दिनों अपने बेटे तेजप्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया साथ ही घर से भी बेदखल कर दिया। लालू यादव के इस फैसले को तेजप्रताप के एक मामा सुभाष यादव गलत और जल्दबाजी में लिया गया कदम बता रहे हैं, तो वही दूसरे मामा साधू यादव इसे सही फैसला बता रहे हैं। लालू के इस फैसले को लेकर दोनों मामा का अलग-अलग बयान सामने आया है।
तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के मामा साधू यादव आज दिल्ली से पटना लौेटे। पटना लौटने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए साधू यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से और गार्जियन की हैसियत से लालू जी ने तेजप्रताप के खिलाफ जो फैसला लिया वो बिल्कुल सही है। हम किसी के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।
साधू यादव ने कहा कि हम इस पचरा में नहीं पड़ना चाहते। लालू जी का फैसला सही है, तो सही है। तेज प्रताप के आचरण को लेकर मामा साधू ने कहा कि देश में बड़े-बड़े नेताओं ने जो काम कर रखा है, उसका कहीं गिनती नहीं है। ना कोई चर्चा होती है। साधू यादव ने कहा कि हम बीजेपी के थोड़े ही हैं, हम ना बीजेपी में हैं और ना ही राजद में हैं। यह बात जान लीजिए कि हम अलग हैं।
एक मामा साधू यादव तेजप्रताप के विरोध में बयान दे रहे हैं तो दूसरे मामा सुभाष यादव अपने भांजे तेजप्रताप के समर्थन में उतर आए हैं। वो अपने भगना तेजप्रताप को भी सामने आने को कह रहे हैं, और अपनी बातों को पिता लालू प्रसाद यादव के समक्ष रखने को कह रहे हैं। सुभाष यादव का कहना है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जल्दबाजी में बिना सोचे बिचारे इतना बड़ा डिसीजन ले लिया। लालू ने बिना दिमाग लगाये ही बड़े बेटे को लेकर फैसला लेने का काम किया है, जो कही से उचित नहीं हैं। फैसला लेने से पहले उनकों अपने बेटे तेजप्रताप का पक्ष जानना चाहिए था। बिना पक्ष जाने ही इतना बड़ा फैसला ले लिया गया। सुभाष यादव ने कहा की आपको पावर दे दिया गया है तो क्या आप तलवार चलाइएगा। आपने पार्टी से तेजप्रताप को निकाल दिया यह बात तो समझ में आता है लेकिन आपने उसे परिवार से कैसे निकाल दिया?
लालू के साले सुभाष यादव अब तेजप्रताप के समर्थन में सामने आ गये हैं। उन्होंने अपने जीजा लालू प्रसाद यादव को गलत ठहराया है। सुभाष यादव ने कहा कि लालू जी की तरफ से जो भी हुआ जल्दबाजी में हुआ है। लालू जी को इतना जल्दी डिसीजन नहीं लेना चाहिए था। सुभाष यादव ने कहा कि मेरा भांजा तेज प्रताप सीधा लड़का है, इतना बड़ा डिसीजन लालू जी ने लिया, यदि उसका छाती मजबूत नहीं होता तो कुछ भी हो सकता था। इस बात को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए था। एक फोटो पर इतना बड़ा डिसीजन लालू जी कैसे ले लिए?
अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी से भी निकाल दिए और परिवार से भी बेदखल कर दिये। यदि वो डिसीजन लेते कि पार्टी से निकाला जाता है तो कोई बात नहीं थी, मामले की जांच पड़ताल चलती फिर तेजप्रताप वापस आ जाते लेकिन उनकों पार्टी और परिवार दोनों जगहों से निकाल बाहर किया गया और पूरे मीडिया को ट्वीट करके बता दिए कि हम तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से निकाल दिये हैं। जिससे मीडिया में भी खलबली मच गई थी कि लालू यादव इतना बड़ा डिसीजन ले लिया है।
बड़े आदमी को सोच विचार कर कोई काम करना चाहिए। लालू ने बिना सोचे बेचारे तेजप्रताप के खिलाफ फैसला ले लिया। लालू ने दिमाग नहीं लगाया और फैसला ले लिया। पहले तेज प्रताप का पक्ष जानना चाहिए था। उससे पूछा नहीं और डिसीजन ले लिया। सुभाष यादव ने कहा कि लालू जी आपको पावर दे दिया गया तो आप तलवार चलाते चलिएगा। तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर निकालकर लालू ने गलत किया है। कोई नहीं कह रहा है कि लालू ने सही काम किया है।
लालू ने पहले हम लोगों को परिवार और पार्टी से अलग किया अब तेज प्रताप को अलग कर दिया है। कुछ दिन बाद कुछ और लोगों को अलग करेंगे। यही सब आगामी चुनाव को लेकर राजनीति हो रही है। कुछ लोग इधर से उधर और उधर से इधर करने में लगे हुए हैं। हम लोग तो सब कुछ झेल चुके हैं, कुछ बचा हुआ नहीं है। हम अपने जगह पर हैं,अब कोई दिक्कत थोड़े ही है। वही मामा सुभाष ने भांजे तेजस्वी को पुत्र प्राप्ति की शुभकामना दी हैं, कहा है कि अच्छा से अपने बच्चे का पालन पोषण करें और बढ़िया राह दिखाइए।
पटना से प्रेम कुमार की रिपोर्ट
तेजप्रताप मामले में बोले मामा साधु :लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को घर से निकालकर सही किया, लालू के पचड़ा में हम नहीं पड़ना चाहते है .#LaluYadav #TejPratapYadav #BiharPolitics #RJDControversy #PoliticalDrama #sadhuyadav #AnushkaYadav #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/8rC0dXyLEn
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) May 27, 2025