बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी: ट्रक से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद, सड़े हुए आलू में छिपाकर रखी थी बड़ी खेप बिहार में नए साल के जश्न की तैयारी: ट्रक से 50 लाख से अधिक की शराब बरामद, सड़े हुए आलू में छिपाकर रखी थी बड़ी खेप Patna tourism : पटना के मरीन ड्राइव पर दिखेगा बदला नजारा,पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को मिलेगा नया आयाम JDU leader arrest : नचनिया के ठुमके पर हर्ष फायरिंग, शादी में युवक घायल; जदयू नेता को पुलिस ने किया अरेस्ट Bihar Police Conference: सीमांचल में राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल Bihar Police Conference: सीमांचल में राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल Bihar revenue officers : फर्जी दफ्तर खुलवाकर वसूली कराने वाले CO- कर्मचारी हो जाएं सावधान, अब अंचल अधिकारियों को लिखित में देना होगा...उनके यहां नहीं चल रहा निजी कार्यालय Baisi accident : साले की शादी में जीजा की दर्दनाक मौत, बारात जाते समय सड़क हादसा में गई जान;मातम का माहौल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, व्यापार मंडल अध्यक्ष पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; बाल-बाल बची जान Bihar Health System: भगवान भरोसे बिहार का हेल्थ सिस्टम! लापरवाही के कारण महीनों से बंद पड़ा करोड़ों की लागत से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट; कोरोना काल में बना था जीवन रक्षक
1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Sat, 06 Dec 2025 11:10:52 AM IST
- फ़ोटो
Police Transfer Order : सुपौल जिले में अपराध नियंत्रण को सख्ती से लागू करने और विधि-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से सुपौल पुलिस कप्तान एसपी शरथ आर.एस. ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जारी आधिकारिक आदेश के तहत डीआईयू प्रभारी सेल इंस्पेक्टर रामसेवक रावत को सुपौल सदर थाना का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, वर्तमान सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार को उनके पद से हटाते हुए पुलिस केंद्र सुपौल में भेजा गया है। एसपी के इस फैसले को जिले में बदलते अपराध ग्राफ और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया निर्णायक कदम माना जा रहा है।
आधिकारिक आदेश के मुताबिक, एसपी ने कहा है कि नव-नियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी 24 घंटे के भीतर अपने-अपने नए पदस्थापन स्थान पर योगदान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि योगदान के बाद पदाधिकारी को अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करना अनिवार्य होगा। एसपी का आदेश साफ बताता है कि पुलिस विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसपी शरथ आर.एस. ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि यदि किसी पदाधिकारी की अर्हता अपूर्ण पाई जाती है, या नियुक्ति की शर्तों का पालन नहीं होता है, तो ऐसे मामलों में पदस्थापन आदेश स्वतः निरस्त माना जाएगा। उनके इस निर्देश को पुलिस महकमे में अनुशासन और पारदर्शिता बढ़ाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। यह भी माना जा रहा है कि सुपौल जिले के संवेदनशील थाना क्षेत्रों में अपराध रोकथाम और आम जनता को बेहतर पुलिस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह बड़ा परिवर्तन किया गया है।
फेरबदल के साथ ही एसपी ने स्थानांतरित सभी पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि वे अपने पुराने पदस्थापन स्थल से संबंधित संचिका, कांड, वारंट, आवेदन, परिवाद आदि महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एक सप्ताह के भीतर संबंधित प्रतिष्ठान प्रधान को विधिवत हस्तांतरित करें। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी प्रकार की चूक या फाइलों के विलंबित हस्तांतरण को गंभीरता से लिया जाएगा। इससे न सिर्फ प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनी रहेगी, बल्कि लंबित मामलों के निपटारे में भी तेजी आएगी।
पुलिस केंद्र सुपौल के परिचारी प्रवर को इस पूरे आदेश की निगरानी और सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक पदाधिकारी के योगदान, दस्तावेजों के हस्तांतरण तथा आदेश के अनुपालन की नियमित रिपोर्ट तैयार कर एसपी कार्यालय को भेजी जाए। इससे उच्च अधिकारियों को भी यह जानकारी मिल सकेगी कि कौन पदाधिकारी आदेश का समय पर पालन कर रहा है और कौन नहीं।
गौरतलब है कि सुपौल सदर थाना जिले के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त थानों में से एक माना जाता है। शहर में बढ़ते आवागमन, व्यापारिक गतिविधियों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों तथा जिले के कई अहम प्रशासनिक प्रतिष्ठानों के कारण इस थाना क्षेत्र में पुलिस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। ऐसे में डीआईयू प्रभारी के रूप में बेहतर छवि और अनुभव रखने वाले इंस्पेक्टर रामसेवक रावत को सदर थाने की कमान सौंपना पुलिस कप्तान के द्वारा लिया गया एक सुविचारित निर्णय माना जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि इस फेरबदल के बाद पुलिस महकमे में कार्य संस्कृति में भी सुधार की उम्मीद है। नए पदभार ग्रहण करने वाले पदाधिकारी जहां अपनी नई जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं जनता को भी भरोसा है कि उन्हें पुलिस की ओर से बेहतर और प्रभावी सेवा मिलेगी।