1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 03 Dec 2025 02:00:59 PM IST
- फ़ोटो Google
Supreme Court: भारत-नेपाल सीमा से पिछले छह महीनों में 100 से अधिक लड़कियों के लापता होने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एसके झा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है।
पत्र की एक प्रति पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को भी भेजी गई है और राष्ट्रीय तथा राज्य महिला आयोग को भी इस मामले से अवगत कराया गया है। अधिवक्ता ने बताया कि मोतिहारी से सटे सीमा क्षेत्र में मानव तस्कर सक्रिय हैं और पूरे उत्तर बिहार में अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करों का एक नेटवर्क काम कर रहा है।
यह नेटवर्क नेपाल, चीन, ब्राजील और सऊदी अरब सहित अन्य देशों में लड़कियों को ऊंचे दामों पर बेच रहा है। एसके झा ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में विशेष जांच दल गठित करने और सीमा क्षेत्रों में मानव तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की अपील की है।
मानवाधिकार अधिवक्ता ने कहा कि लगातार ऐसी घटनाओं के घटने से सीमा क्षेत्र के परिवारों में डर का माहौल व्याप्त है। उन्होंने इसे प्रशासनिक व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाला मामला भी बताया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।