पूर्व IPS अधिकारी पर भड़के तेज प्रताप, पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराया FIR

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ दास पर निजी मामलों में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए सचिवालय थाना, पटना में FIR दर्ज कराई। तेज प्रताप ने इसे असहनीय बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Dec 2025 10:51:46 PM IST

बिहार

अमिताभ दास पर कार्रवाई की मांग - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: जनशक्ति जनता दल के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ पटना के सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर साझा की।


तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि पूर्व IPS अमिताभ दास ने अपने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर एक चैनल के माध्यम से उनकी छवि खराब करने की नीयत से आपत्तिजनक, मनगढ़ंत और भ्रामक बातें प्रसारित की हैं।तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि पूर्व IPS दास ने उनके निजी जीवन और परिवार से जुड़े आंतरिक मामलों पर अनाप-शनाप और आधारहीन टिप्पणियां की हैं, जो बेहद दुखद, अप्रत्याशित और असहनीय हैं। उन्होंने कहा कि एक पूर्व उच्च पदस्थ अधिकारी द्वारा इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी करना निंदनीय है।


शबनम कांड का भी उल्लेख

तेज प्रताप ने कहा कि अमिताभ दास का नाम पहले भी कई विवादों में रहा है तथा उन्होंने अपने पोस्ट में शबनम कांड का उल्लेख करते हुए दावा किया कि दास की कार्यशैली और सार्वजनिक बयान अक्सर विवाद खड़े करते रहे हैं। तेज प्रताप ने आगे कहा कि ऐसे “उदंड प्रवृत्ति” वाले व्यक्ति के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई आवश्यक है, इसलिए उन्होंने सचिवालय थाना में FIR दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।