Road Accident in bihar : कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो और ट्रक के बीच भिडंत, तीन की मौत; मां-बेटी घायल

Road Accident in bihar : इस भिड़ंत की वजह से औरंगाबाद व पलामू जिले के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। हादसे में मां-बेटी घायल हैं।

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Tue, 11 Feb 2025 10:59:09 AM IST

Road Accident in bihar

Road Accident in bihar - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

Road Accident in bihar : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला कैमूर से निकल कर समाने आ रहा है। जहां कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो का ट्रक से भिडंत हो गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है। 


जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कुंभ स्नान कर बिहार लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर देवरिया गांव के सामने खड़े ट्रक में मंगलवार की सुबह सीएनजी ऑटो के टकरा गई। इस भिड़ंत की वजह से औरंगाबाद व पलामू जिले के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। हादसे में मां-बेटी घायल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा घायल मां को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सभी प्रयागराज से कुंभ स्नान कर अपने घर लौट रहे थे। मृतकों में जीजा-साली व ऑटो चालक शामिल हैं।


बताया जा रहा है कि, कुंभ मेला से वापस औरंगाबाद जिला जा रहे तीर्थ यात्रियों की टेंपो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर ही एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वही दो लोग मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा मोहनिया पुलिस और एनएचएआई को दिया गया। घटना स्थल पर दोनों लोगों ने पहुंचकर सभी घायलों को उपचार करने के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया और डेड बॉडी का कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया है।


इधर, मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश कुमार प्रियदर्शी ने बताया टेंपो द्वारा मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया है जिससे टेंपो में सवार रहे एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। वही दो लोग घायल हैं। सभी लोग औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। इनके द्वारा बताया जा रहा है कि सभी लोग कुंभ मेला से वापस अपने घर जा रहे थे तभी आज सुबह घटना हुई है।