1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 May 2025 10:49:17 PM IST
लालू परिवार पर निशाना - फ़ोटो google
PATNA: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व सांसद सुभाष यादव तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने को लेकर लालू पर भड़क गये। कहने लगे कि तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है। इतना बड़ा कदम लालू जी किसी के दबाव में किये हैं। किसी को भी पार्टी से निकालने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष का है। लालू जी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वह किसी को भी पार्टी से निकाल बाहर कर सकते हैं लेकिन परिवार से निकालने के लिए उनको न्यायालय जाना होगा। बिना न्यायालय गए परिवार से निकलना सही नहीं होगा।
सुभाष यादव ने कहा कि बिहार की भोली-भाली वाली जनता को दिगभ्रमित करने के लिए लालू ने ऐसा किया है। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर कहा कि अनुष्का यादव से 12 साल से संबंध है। आकाश यादव जब Patna University छात्र संघ के अध्यक्ष थे। उसी समय से संबंध है। अपनी जान बचाने के लिए घर और पार्टी से तेजप्रताप को निकाला गया है। लेकिन जान बचने वाली नहीं है। जब पहली लड़की केस करेगी या दूसरी लड़की केस करेगी या फिर तीसरी लड़की मुकदमा करेगी तब लालू परिवार के लोग तो साजिशकर्ता में तो फसेंगे ही।
लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सब फसेंगे। क्योंकि चुनावी मुद्दा है दो लड़कियों के साथ खिलवाड़ करना। इस तरह अन्याय हो रहा है। यादव परिवार के दो लड़कियों के साथ हो रहे अन्याय का तमाशा लालू देख रहे हैं। लालू राबड़ी बैठकर तमाशा देख रहे हैं और भाई-बहन योजना चला रहे हैं। यह कौन भाई बहन योजना है। जब यादव परिवार के लड़कियों को बदनाम करने की साजिश ये लोग कर रहे हैं। इस तरह किसी परिवार में होता है क्या? हम लालू परिवार के साथ नहीं है, हम उन लड़कियों के साथ हैं जिनके साथ अन्याय हुआ है। हमारी बेटियों के साथ अन्याय हुआ है। हम उन बेटियों के साथ हैं और रहेंगे। हम लालू यादव राबड़ी देवी तेजस्वी यादव तेज प्रताप किसी के साथ नहीं है।