ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक!

खुशरूपुर में बंद घर से 10 लाख की चोरी, ASP बोलें..घर छोड़ने से पहले हमें दें जानकारी

बिहार में चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है। दो महीने में 2 दर्जन से अधिक चोरी हो गयी है लेकिन ज्यादात्तर मामले का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है। घटना के बाद सिर्फ CCTV खंगालने की कार्रवाई होती है उसके बाद पुलिस सुस्त पड़ जाती है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Jan 2025 04:34:11 PM IST

BIHAR POLICE

नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं - फ़ोटो GOOGLE

patna crime news: पटना से सटे खुसरूपुर में बदमाशों ने बंद घर को निशाना बनाया है। घर का ताला तोड़कर दस लाख की चोरी कर ली है। पेशे से ड्राइवर टुनटुन फतुहा में किराये पर रहते हैं खुशरुपुर वाला घर बंद था सभी फतुहा में ही थे तभी ग्रामीणों ने घर का ताला टूटे होने की सूचना दी।



घटना सुकरवेगचक पंचायत स्थित पंचरुखिया गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही टुनटुन ने अपने पिता पन्ना लाल को इसकी सूचना दी। पन्ना लाल पास में ही एक झोपड़ीनुमा घर में रहते हैं। टुनटन ने कहा कि घर का ताला टूटा हुआ है जाकर देखिये हम भी वहां आ रहे हैं। टुनटुन के पिता जब घर पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने घर के सामान को तहस-नहस कर रखा है। घर के बाहर के दरवाजे को लॉक कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घर में करीब 5 नकद और सोने चांदी के गहने रखे हुए थे जिसे बदमाशों ने चोरी कर ली। टुनटुन के पिता पन्ना लाल ने बताया कि उन्होंने पेंशन की राशि 10 हजार रुपये घर में रखा था उसे भी चुरा ले गये। पीड़ित ने खुशरुपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 


पटना लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। दो महीने में 2 दर्जन से अधिक चोरी हो गयी है लेकिन ज्यादात्तर मामले का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है। सिर्फ घटना के बाद सीसीटीवी खंगालने की कार्रवाई होती है उसके बाद पुलिस सुस्त पड़ जाती है। पीड़ित कार्रवाई के लिए अक्सर थाने का चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन पुलिस के कान तक जूं नहीं रेंगती। पुलिस चोरी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेती है शायद यही कारण है कि चोरी के कई मामलों का खुलासा आज तक नहीं हो पाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ASP राकेश कुमार अब लोगों से यह अपील कर रहे हैं कि यदि वो घर छोड़कर कही जा रहे हैं तो पहले थाने और उन्हें व्यक्तिगत रूप से सूचित करें। इस बात की सूचना लिखित रूप से या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से दी जा सकती है, जिससे संबंधित क्षेत्र में विशेष निगरानी की जा सकेगी। पटना एएसपी राकेश कुमार खुद कह रहे हैं कि चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठाए गये हैं जैसे विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है। इलाके में गश्ती बढ़ाई गयी है। लेकिन चोरी के अधिकांश मामलों में अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।


बता दें कि रुपसपुर थाना क्षेत्र में 8 महीने पहले बेकरी हाउस के मालिक अमन के घर पर करीब 10 लाख रुपये की भीषण चोरी हुई थी। जब अमन लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए गये हुए थे तभी उनके बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था। चोरी की इस घटना का खुलासा आज तक नहीं हो पाई है। पीड़ित थाने का चक्कर लगा-लगा के थक चुका है लेकिन पुलिस के हाथ आज भी खाली है। उसी तरह हाल ही में 10 जनवरी को एक रिटायर्ड DSP के बंद घर से 20 लाख के आभूषण और  70 हजार कैश चोरी हुई थी। इससे पहले 30 दिसंबर को  SSB जवान के बंद घर में घुसकर से चोरों ने 25 लाख के जेवर और एक लाख कैश चोरी कर ली। वही 23 दिसंबर को ई-कार्ट सर्विसेज के गोदाम से 10 लाख रुपये चुरा लिया गया। जिसका लॉकर 5 किलोमीटर दूर एनएच-31 के किनारे फेंका हुआ मिला था। 8 दिसंबर को बाढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 में SBI के CSP संचालक के बंद घर से 10 लाख का स्वर्ण आभूषण और 2 लाख 90 हजार रुपए कैश की चोरी गयी थी। इन सभी मामलों का भी खुलासा आज तक नहीं हो पाया है।