S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Jan 2025 12:50:13 PM IST
- फ़ोटो
bpsc exam : बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा की दोबारा कराने की मांग के बीच आज (शनिवार) को पटना के बापू परिसर केन्द्र की रद्द प्रारंभिक परीक्षा 22 केंद्रों पर चल रही है। दोपहर 12 से 2 बजे तक परीक्षा हो रही है। इसको लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। वहीं, इस परीक्षा के बीच आयोग ने चेयरमैन ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल,छात्रों के आंदोलन के बीच बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई ने कहा कि पटना के 22 केंद्रों पर हो रहे री एग्जाम में 5900 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के अंत तक जारी होगा। जिसमें 2035 अभ्यर्थियों का चयन होगा। और फिर मेन्स परीक्षा का कार्यक्रम तय किया जाएगा।
जानकारी हो कि, बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर अधिकारी लेवल के ऑफिसरों की नियुक्ति की जाती है। इस भर्ती परीक्षा के लिए 28 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिसमें किसी भी विषय से ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे। बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को किया गया था। इसी दिन परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। हालांकि,आयोग ने सिर्फ एक सेंटर पर गड़बड़ी पाई और वापस से आज यहां परीक्षा ले जा रही है।
जानकारी हो कि,बीपीएससी 70वीं परीक्षा 2024 के जरिए अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता (बिहार प्रशासनिक सेवा), पुलिस उपाधीक्षक बिहार पुलिस सेवा (गृह विभाग), जिला समादेष्टा (बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा) गृह विभाग, काराधीक्षक बिहार कारा सेवा (गृह विभाग), राज्य-कर सहायक आयुक्त (बिहार वित्त सेवा) वाणिज्य-कर सेवा, अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक (मद्य निषेध उत्पाद एंव निबंधन विभाग), अवर निर्वाचन पदाधिकारी (बिहार निर्वाचन सेवा), बिहार शिक्षा सेवा (शिक्षा विभाग), सहायक निदेशक (समाज कल्याण विभाग), सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग (समाज कल्याण विभाग) पद पर नौकरी मिलती है।
गौरतलब हो कि, बीपीएससी के इन सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 6, पे लेवल 7 और पे लेवल 9 के मुताबिक सैलरी मिलती है। प्रति माह सैलरी के अलावा इन पदों पर अलग-अलग तरह के वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं।