1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 Jan 2025 08:53:43 PM IST
बिहार दौरे पर राहुल गांधी! - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार आने वाले हैं। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार वो बिहार आ रहे हैं। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रमों में वो शामिल होंगे। इस दौरान कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस ने तैयारी भी शुरू कर दी है। हालांकि राहुल गांधी के इस कार्यक्रम को कांग्रेस ने अभी सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन इसकी तैयारी कांग्रेस नेताओं ने शुरू कर दी है।
मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान के पास स्थित एसकेएम हॉल में होगा जिसमें आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी शिरकत करेंगे और मंच से लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भी जाएंगे और पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश राठौर ने बताया कि अभी राहुल गांधी के बिहार दौरे की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है। लेकिन राहुल गांधी के दौरे की तैयारी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने अभी से ही शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि 10 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बैठक बुलाई है। इसी बैठक में राहुल गांधी के दौरे को लेकर बातचीत होगी और कार्यक्रम का स्थान फाइनल किया जाएगा। जिसके बाद राहुल गांधी के बिहार दौरे को सार्वजनिक किया जाएगा। पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर अंसारी ने एसके मेमोरियल हॉल में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होने की संभावना जतायी है। उन्होंने बताया कि पटना के एसकेएम में राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।