Khan Sir: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पटना के इस थाने में क्यों पहुंच गए खान सर? होने लगी यह चर्चा Khan Sir: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पटना के इस थाने में क्यों पहुंच गए खान सर? होने लगी यह चर्चा Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में PMCH के ट्रॉली ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका Patna Crime News: पटना में PMCH के ट्रॉली ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका Bihar News: बिहार में सरकारी चावल की कालाबाजारी, गोदाम से 350 मीट्रिक टन चावल गायब; बोरियों में निकलीं ईंटें Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप India Missile Test: ब्रह्मोस से भी खतरनाक मिसाइल टेस्ट करने जा रहा भारत, दुनिया भर के लिए चेतावनी जारी..
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 31 Dec 2024 10:23:49 PM IST
विजय सिन्हा की संपत्ति कितनी जानिए? - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश सहित कैबिनेट के तमाम मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा साझा किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही यह व्यवस्था लागू की है। इसके तहत वे खुद भी अपनी संपत्ति को साझा करते हैं। 2024 के अंतिम दिन आज नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्रियों ने अपनी संपत्ति को सार्वजनिक किया है।
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी अपनी संपत्ति सार्वजनिक की है। पटना के कदमकुआं स्थित केनरा बैंक में 2 लाख 51 हजार 439 रुपये, लखीसराय के केनरा बैंक में 87 हजार 984 रुपये और बिहार विधानमंडल स्थित एसबीआई में 1 लाख 17 हजार 649 रुपये डिपोजिट है। जबकि उनकी पत्नी सुशीला देवी के कदमकुआं स्थित केनरा बैंक में 6 लाख 74 हजार 382 और केनरा बैंक के दूसरे खाते में 15 लाख 39 हजार 768 रुपये जमा है। उनके पास 2 लाख 79 हजार का स्वर्ण आभूषण है जबकि उनकी पत्नी के पास 13 लाख 95 हजार रुपये का गहना है। उनके पास राइफल और करीब दस लाख रुपये के कई शेयर भी है।
वही बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास 6 लाख 70000 कैश है। जबकि उनकी पत्नी के पास 5 लाख 70000 कैश है। वहीं एसबीआई ब्रांच में 13 लाख ₹8000, एचडीएफसी ब्रांच में 7 लाख 90 हजार 720 रुपए जमा है। इनके पास 30. 06 का एक रायफल भी है। गाड़ी के नाम पर एक बोलेरो है। पत्नी के नाम पर विशुनपुर में 46 लाख 47 हजार रु की जमीन है। इसके अलावा गोला रोड आईएएस कॉलोनी में एक फ्लैट है जिसकी वैल्यू 29 लाख रुपए है। सम्राट चौधरी के नाम पर कृषि योग्य भूमि 3 करोड़ 41 लाख 20000 रुपए वैल्यू की है, जबकि गैर कृषि भूमि का मूल्य 4 करोड़ 87 लाख 44746 रु है।
2024 के अंतिम दिन आज नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्रियों ने अपनी संपत्ति को सार्वजनिक किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 21 हजार 52 रुपए कैश हैं। पटना सचिवालय स्थित एसबीआई ब्रांच में 31448 रु, संसद भवन स्थित एसबीआई ब्रांच में 3358 रुपये, जबकि बोरिंग रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 26500 डिपोजिट है । वहीं एक इको स्पोर्ट्स गाड़ी जिसका वैल्यू 1132753 रुपये है। उनके पास एक लाख 71 हजार का स्वर्ण आभूषण है। कुल मिलाकर 16 लाख 97 हजार 741 रुपए की चल संपत्ति उनके पास है। दिल्ली में एक फ्लैट है, जिसका वर्तमान मूल्य 1 करोड़ 48 लाख रु है।
वही नीतीश कैबिनेट में मंत्री जमा खान के पास नकद 1 लाख रू है. वहीं पत्नी के पास 1.5 लाख नकदी है. मंत्री ने कार के लिए 10 लाख का लोन ले रखा है. वहीं जनक राम के पास मात्र 3 हजार रू नकदी है. वहीं पत्नी कुमारी प्रियंका के पास 8 हजार रू नकदी हैं. मंत्री सुनील कुमार के पास नकदी 51 हजार और पत्नी के पास 50 रू कैश है. परिवहन मंत्री शीला कुमारी के पास 82 हजार कैश है, वहीं पति के पास 91 हजार रू नकदी है. दिलीप जायसवाल के पास 3 लाख 69 हजार रू कैश है. वहीं पत्नी के पास नकदी के तौर पर 47 हजार रू है.
नगर विकास मंत्री नितिन नवीन के पास 50 हजार तो पत्नी के पास सिर्फ 15 हजार रू कैश के रूप में है. मदन सहनी के पास कैश 1 लाख 640 रू वहीं पत्नी के पास नकद1 लाख 7 हजार 978 रू हैं. लेसी सिंह के पास नकद 3 लाख 81 हजार 770 रू है. अशोक चौधऱी के पास कैश 67 हजार, वहीं पत्नी के पास 16 हजार 250 रू है. नीरज कुमार सिंह के पास कैश 1 लाख 45 हजार 583 रू वहीं पत्नी के पास 3 लाख 9 हजार रू नकदी है. मंगल पांडेय के पास 39 हजार रू नकदी है, वहीं पत्नी के पास 48 हजार रू कैश है. वहीं रेणू देवी के पास 8 लाख 35 हजार रू कैश है.