ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में PMCH के ट्रॉली ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका Patna Crime News: पटना में PMCH के ट्रॉली ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका Bihar News: बिहार में सरकारी चावल की कालाबाजारी, गोदाम से 350 मीट्रिक टन चावल गायब; बोरियों में निकलीं ईंटें Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप India Missile Test: ब्रह्मोस से भी खतरनाक मिसाइल टेस्ट करने जा रहा भारत, दुनिया भर के लिए चेतावनी जारी.. Janmashtami 2025: 16 अगस्त को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्मी, जानिए.... पूजा विधि और शुभ मुहूर्त Kishtwar Cloudburst Update: किश्तवाड़ आपदा में अब तक 65 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीएम मोदी और उमर अब्दुल्ला ने जताई संवेदना

मंदिरों में पूजा-पाठ से श्रद्धालु करेंगे नये साल की शुरुआत, जानिये कब खुलेगा पटना के प्रसिद्ध मंदिरों का पट?

कल 01 जनवरी से नए साल 2025 की शुरुआत होगी। इस दिन पटना के तमाम मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। लोग इस दिन पूजा-पाठ कर भगवान के आशीर्वाद के साथ नववर्ष की शुरुआत करेंगे। पटना के तमाम मंदिरों में विशेष तैयारियाँ की गयी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 31 Dec 2024 02:51:17 PM IST

TEMPLE IN PATNA

पूजा-पाठ से नये साल की शुरुआत - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: आज तारीख 31 दिसंबर 2024 है, आज साल का अंतिम मंगलवार और अंतिम दिन है। कल से नये साल की शुरुआत होगी। आज रात 12 बजे के बाद लोग जश्न मनाएंगे और नए साल का स्वागत करेंगे। कल 01 जनवरी 2025 से नये वर्ष की शुरुआत होगी। जिसे अक्सर लोग भगवान के आशीर्वाद से करना चाहते हैं। सुबह-सुबह भगवान की पूजा करते और नये साल में भगवान उन पर कृपा बनाये रखे इसकी कामना करते हैं। पटना के तीन प्रमुख मंदिर महावीर मंदिर, इस्कॉन मंदिर, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर में नए साल के स्वागत के लिए विशेष रूप से तैयारी हो रही हैं।


यहाँ नए साल के पहले दिन भारी संख्या श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंचते हैं। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भी काफी भीड़ देखने को मिलती है। इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में जुटने की संभावना जतायी जा रही है। जिसे लेकर मंदिर प्रबंधन ने पूरी तैयारियां कर ली है। मंदिर परिसर के आस-पास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। 


पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में 1 जनवरी 2025 की सुबह 5 बजे आरती होगी उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा। जिसके बाद श्रद्धालु प्रसाद चढ़ा पायेंगे और पूजा पाठ कर पायेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेंगी। श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए अयोध्या से 6 विशेष पुजारी बुलाए गए हैं। 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया गया है। प्रसाद (नैवेद्यम) की बिक्री के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाये गये हैं। मंदिर में स्वयंसेवकों की भी तैनाती की गयी है। मंदिर परिसर के आस-पास करीब 150 पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। 


वही पटना के बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में भी फर्स्ट जनवरी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसे लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इस्कॉन मंदिर 1 जनवरी की सुबह 4.30 बजे भगवान की पूजन और आरती के बाद खुलेगी। दोपहर में 1 बजे से 4 बजे तक मंदिर का कपाट बंद रहेगा जबकि रात के 9 बजे मंदिर के मुख्य गेट को बंद किया जाएगा। इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद तैयार किया जा रहा है। इस्कॉन मंदिर को कई प्रकार के फूलों से सजाया जा रहा है। 1 जनवरी को मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। वही पटना के बेली रोड स्थित राजवंशी नगर महावीर मंदिर में भी सुबह 5 बजे आरती के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। 


यहां भी हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। जिसके मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को मंदिर के आस-पास तैनात किया गया है। जिन्हें हर गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो। वही नए साल के जश्न के मौके पर राजधानी पटना में चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। लहेरिया कट बाइकर्स पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। वही पटना के संजय जैविक उद्यान, इको पार्क, मरीन ड्राइव सहित तमाम पार्क व अन्य जगहों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।