EDUACATION NEWS : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की परीक्षा आज से शुरू, थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा बनाये गये 58 केंद्र

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने छात्रहित को देखते हुए वर्ष 2024 में नामांकित छात्रों को रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका दिया है। इस बाबत कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद डीएसडब्ल्यू प्रो रिमझिम शील ने सभी कॉलेजों को सूचना भेज दी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Jan 2025 08:09:47 AM IST

PATLIPUTRA UNIVERSITY NEWS

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय - फ़ोटो google

EDUACATION NEWS : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में ग्रेजुएशन की परीक्षाएं शनिवार से शुरु हो रही है। इसको लेकर सूबे के अंदर 58 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। यह परीक्षा 13 जनवरी तक चलनेवाली है और इस परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ कराने का निर्देश जारी किया गया है। इस परीक्षा में मोबाइल या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को केंद्र के भीतर ले जाने पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है।


वहीं, इस परीक्षा के 21-22 जनवरी से स्नातक व स्नातकोत्तर दोनों की सेमेस्टर फर्स्ट की परीक्षाएं शुरू होंगी। उसकी भी तैयारी चल रही है। परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार ने कहा कि सभी परीक्षाएं इसी महीने अंत तक हर हाल में करा ली जायेंगी। सत्र बिल्कुल ही नियमित रहेगा।रिजल्ट भी फरवरी में जारी कर दिया जायेगा। सभी परीक्षा केंद्र पर आब्जर्वर तैनात रहेंगे। 


इसके साथ ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने छात्रहित को देखते हुए वर्ष 2024 में नामांकित छात्रों को रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका दिया है। इस बाबत कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद डीएसडब्ल्यू प्रो रिमझिम शील ने सभी कॉलेजों को सूचना भेज दी है। इसके तहत छात्र चार एवं पांच जनवरी को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 


उधर, प्रो रिमझिम शील ने बताया कि छात्रहित को देखते हुए यूजी रेगुलर, पीजी रेगुलर, यूजी वोकेशनल एवं पीजी वोकेशनल सत्र 2024-25 में नामांकित छात्रों को अंतिम मौका दिया गया है। यदि इस अवधि में कोई विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन से चूक जाते है तो उनका नामांकन स्वत: रद्द हो जायेगा।