पटना में बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग, युवक को पेट में लगी गोली, पीएमसीएच रेफर

पटना से सटे बख्तियारपुर में 3 युवक बर्थडे पार्टी मना रहे थे। इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी। गोली तीनों में से एक को पेट में लग गयी। गंभीर हालत में उसे पीएमसीएच ले जाया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Jan 2025 10:23:21 PM IST

BIHAR POLICE

युवक को लगी गोली - फ़ोटो GOOGLE

patna news: पटना से सटे बख्तियारपुर में बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग की गयी। फायरिंग करके पार्टी मना रहे तीन लड़कों में से एक को पेट में गोली लग गयी। जिसके बाद वो बुरी तरह घायल होकर लहुलुहान हो गया। आनन फानन में उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। जिसके बाद युवक को पीएमसीएच लेकर परिजन रवाना हो गये हैं। 


घटना बेलथान गांव की है घायल 16 साल के नाबालिग के परिजनों ने बताया कि गांव में 3 लड़के पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने फायरिंग की और गोली 16 साल के सचिन को लग गयी। गोली लगने के बाद वो वही गिर गया और लहुलुहान हो गया। परिजन उसे लेकर पीएमसीएच रवाना हो गये हैं। वही बाढ़ एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने एक पुलिस पदाधिकारी को पीएमसीएच भेजा है। युवक को कैसे गोली लगी और हथियार कहां से आया इन सब बातों का पता लगाने में पुलिस जुटी है। घायल सचिन को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। घायल से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।