1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Jan 2025 04:29:45 PM IST
13 दिन बाद RJD की अहम बैठक - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 18 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश के बाद 13 दिन बाद पटना के होटल मौर्या में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गयी है। लालू ने तमाम आरजेडी नेताओं को इस बैठक में शामिल होने को कहा है। 13 दिन बाद यह अहम बैठक होगी।
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 18 जनवरी 2025 को पटना में आहूत की गई है, जिसकी अधिसूचना आज (4 जनवरी) को जारी की गई। राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने भी बताया कि होटल मौर्य पटना के अशोक हॉल (लोकनायक जयप्रकाश नारायण सभागार ) में राजद कार्यकारिणी की बैठक होगी।
