पटना जंक्शन पर बम मिलने की खबर, सर्च ऑपरेशन जारी, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 02 Jan 2025 10:00:04 PM IST

BIHAR POLICE

पटना जंक्शन पर बम मिलने की सूचना - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां पटना जंक्शन पर बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं बम स्कॉर्यड और डॉग स्कॉयर्ड की टीम को मौके पर बुलाया गया है। पूरे जंक्शन परिसर में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एक-एक प्लेटफार्म और ट्रेन की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि किसी ने कॉल कर इस बात की सूचना दी थी पटना जंक्शन पर बम रखा हुआ है।  


सूचना मिलते ही पटना पुलिस के तमाम अधिकारी पटना जंक्शन पहुंच गये। आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरूकिया गया। बम निरोध दस्ते और डॉग स्क्वायर्ड की टीम को मौके पर बुलाया गया। सर्च अभियान लगातार जारी है। फोन करने वाले मोबाइल नंबर के जरीये पुलिस उस शख्स का पता लगाने में जुटी है जिसने यह सूचना पुलिस को कॉल करके दी।