1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Dec 2025 08:35:02 PM IST
त्वरित कार्रवाई से बढ़ा भरोसा - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: पटना एसएसपी के निर्देशन में गठित “शक्ति सुरक्षा दल” शहर की छात्राओं, युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता के लिए लगातार सक्रिय है। यह विशेष टीम नियमित रूप से स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं से संवाद स्थापित करती है, उनकी समस्याएँ सुनती है और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करती है। एक महीने में 1909 महिलाओं ने शक्ति सुरक्षा दल से मदद ली है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनी इस दल के त्वरित कार्रवाई से भरोसा बढ़ा है।
“शक्ति सुरक्षा दल” शहर की छात्राओं, युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता के लिए लगातार सक्रिय है। यह विशेष टीम नियमित रूप से स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं से संवाद स्थापित करती है, उनकी समस्याएँ सुनती है और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करती है। एक माह में 1909 महिलाओं ने मदद ली है। नवंबर महीने में कुल 1909 महिलाओं/युवतियों ने शक्ति सुरक्षा दल से संपर्क किया। इनमें प्रमुख रूप से छेड़छाड़ एवं स्टॉकिंग, आपातकालीन सहायता, बच्चियों की सुरक्षा संबंधी चिंताएँ, ब्लैकमेलिंग अन्य संवेदनशील मामले शामिल रहे। शक्ति सुरक्षा दल की टीम के द्वारा 65 काउंसलिंग, 45 शिकायतों की जाँच एवं कार्रवाई और 23 शिकायतें संबंधित थानों को अग्रसारित की गईं।
दो मोबाइल नंबर जारी, तुरंत संपर्क की सुविधा
पटना पुलिस ने सभी महिलाओं, युवतियों और बच्चियों से अपील की है कि वे पूरी निडरता और गोपनीयता के साथ अपनी समस्या साझा करें, उनकी पहचान सुरक्षित रखी जाएगी और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। महिलाओं की त्वरित सुरक्षा सहायता हेतु दो मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं..
9296598170 (टीम-01)
9296580210 (टीम-02)
नगर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य पटना) दीक्षा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शक्ति सुरक्षा दल का उद्धेश्य महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है। उन्हें जागरूक बनाना और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहना है। उन्होंने कहा कि पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।