ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में पूर्णिया नगर निगम बोर्ड की बैठक, वार्ड पार्षदों ने रखी अपनी बात

महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में सोमवार को पूर्णिया नगर निगम बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। वार्ड पार्षदों ने दोनों एजेंसी साईन स्टेंडर्ड एवं जन कल्याण पर सफाई में अनदेखी का आरोप लगाया।

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Mon, 13 Jan 2025 07:31:59 PM IST

purnea nagar nigam

पूर्णिया नगर निगम बोर्ड की बैठक - फ़ोटो GOOGLE

purnea nagar nigam board meeting: पूर्णिया नगर निगम बोर्ड की बैठक सोमवार को नगर निगम सभागार में महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान पूरे नगर निगम क्षेत्र को पूर्वी, मध्य एवं पश्चिमी तीन भागों में बांटने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इन तीनों भागों के लिए अलग-अलग प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगे जो अपने-अपने चिन्हित क्षेत्रों में साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर, फाॅगिंग, पेयजल सहित सारी जनसुविधाओं का ध्यान रखेंगे। 


बैठक के दौरान वार्ड पार्षदों ने दोनों सफाई एजेंसी साईन स्टेंडर्ड एवं जन कल्याण पर सफाई में अनदेखी का आरोप लगाया। पार्षदों ने कहा कि दोनों एजेंसी द्वारा साफ-सफाई में काफी लापरवाही बरती जा रही है। पार्षदों की मांग एवं एनजीओ की अनदेखी को देखते हुए दोनों एजेंसी को हटाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। तत्काल वैकल्पिक रूप से पुरानी एजेंसी शिवम एनजीओ को टैग करते हुए साफ-सफाई का जिम्मा सौंपा गया है। अगले माह तक पुनः निविदा निकालकर आगामी वित्तीय वर्ष के लिए दूसरी एजेंसी को कार्य दिया जाएगा। 


वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्र के आलोक में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। जल्द ही इसके लिए निविदा निकालकर वार्ड नंबर 34 हांसदा में सूखा, गीला एवं ठोस कचरा के प्रोसेसिंग प्रसंस्करण हेतु अलग-अलग एमआरएफ प्लांट का निर्माण किया जाएगा। एमआरएफ सेंटर पर ठोस, सूखा एवं गीला कचरे को अलग-अलग छांटकर कंपोस्ट पीट में डालकर कंपोस्ट बनाने का कार्य किया जाएगा।


 एमआरएफ प्लांट में ठोस अपशिष्ट को छांटकर ठोस कचरा जैसे लोहा, टीना, शीशा, प्लास्टिक को अलग रखा जाएगा। जबकि सेगरेटेड वेस्टेज के माध्यम से गीला कचरा को कंपोस्ट प्लांट के द्वारा कंपोस्ट तैयार किया जाएगा। कचरा निस्तारण की अंतिम प्रक्रिया सेनिटेरी लैंडफिल साइट के माध्यम से सूखा कचरा का निस्तारण किया जाएगा। इस कार्य में जुटे कर्मियों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए हांसदा में 500 स्क्वायर फीट में टीन का शेड भी तैयार कर लिया गया है। साथ ही यहां पर पीई कल्चर कैमिकल का भी छिड़काव प्रतिदिन किया जा रहा है जिससे कचरे से उठने वाले दुर्गंध को खत्म किया जा रहा है। इस स्थल की घेराबंदी का भी कार्य शीघ्र ही शुरू कर लिया जाएगा। 


नगर निगम द्वारा 13 स्वच्छता साथी (जीविका दीदी) नियुक्त करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। ये लोग नगर निगम क्षेत्र में शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नागरिकों को जागरूक करते हुए उन्हें उत्तरदायी बनाने का कार्य करेंगे। वहीं फोर्ड कंपनी से जीरो माईल गुलाबबाग, काली मंदिर मधुबनी से फोर्ड कंपनी चैक, आस्था मंदिर से खीरू चैक, आरएन साह चैक से बिग शाॅप तक आॅक्टा गोनल पोल लाइट एवं बिग शाॅप से झंडा चैक होते हुए खीरू चैक तक डेकोरेटिव लाईट लगाने पर भी सर्वसम्मति से सहमति बनी। 


इससे शहर की सुंदरा भी बढ़ जाएगी। जबकि थाना चैक एवं रामबाग महामाया मंदिर के निकट ग्रीन जोन पार्क एवं पौधरोपण करने का निर्णय भी लिया गया। जबकि महामाया मंदिर रामबाग का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। साथ ही शहर में नगर निगम द्वारा जगह चिन्हित करते हुए पिंक टाॅयलेट एवं मॉड्यूलर शौचालय बनाने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इसके अलावा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।