Parent-child relation: बच्चों को शर्मिंदा कर देती हैं पैरेंट्स की ये आदतें, जानिए क्यों बच्चे बनाने लगते हैं दूरियां Bihar Assembly Election 2025: जहानाबाद में बिछने लगी बिसात...NDA में किसके खाते में जाएगी सीट ? दर्जन भर हैं दावेदार..किनका टिकट होगा फाइनल,जानें... IPL2025: "हमें विनम्र बने रहने की जरुरत", अंकतालिका में टॉप पर जाने के बाद हार्दिक और सूर्या का बड़ा बयान, फैंस बोले "ये दोनों MI के पिलर हैं" Made in India: डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ वॉर के बाद अमेरिका में 'मेड इन इंडिया' की गूंज! Gold theft jewellery shop: थानेदार बनकर आया, लाखों के गहने ले उड़ा, CCTV फुटेज देख दंग रह गया दुकानदार! Bihar Politics: "नीतीश को साइडलाइन करने की हिम्मत किसी में नहीं": मनोज तिवारी.. चिराग के भविष्य और पवन सिंह के BJP में आने पर भी बोले Road Accident Death : कुछ महीने पहले हुई थी शादी, अब सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत,पत्नी घायल Caste Census: बिहार चुनाव और पहलगाम हमले से है जातीय जनगणना का कनेक्शन? विपक्ष के तीखे सवालों के बाद जनता सोचने पर मजबूर Pakistan Airspace: पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद एयर इंडिया को भारी नुकसान, बढ़ीं मुश्किलें Bihar News: पटना में हाईटेक हाइड्रोलिक पार्किंग सिस्टम, अब कार्ड स्कैन करो और कार खुद हो जाएगी पार्क
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Mon, 13 Jan 2025 07:31:59 PM IST
पूर्णिया नगर निगम बोर्ड की बैठक - फ़ोटो GOOGLE
purnea nagar nigam board meeting: पूर्णिया नगर निगम बोर्ड की बैठक सोमवार को नगर निगम सभागार में महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान पूरे नगर निगम क्षेत्र को पूर्वी, मध्य एवं पश्चिमी तीन भागों में बांटने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इन तीनों भागों के लिए अलग-अलग प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगे जो अपने-अपने चिन्हित क्षेत्रों में साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर, फाॅगिंग, पेयजल सहित सारी जनसुविधाओं का ध्यान रखेंगे।
बैठक के दौरान वार्ड पार्षदों ने दोनों सफाई एजेंसी साईन स्टेंडर्ड एवं जन कल्याण पर सफाई में अनदेखी का आरोप लगाया। पार्षदों ने कहा कि दोनों एजेंसी द्वारा साफ-सफाई में काफी लापरवाही बरती जा रही है। पार्षदों की मांग एवं एनजीओ की अनदेखी को देखते हुए दोनों एजेंसी को हटाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। तत्काल वैकल्पिक रूप से पुरानी एजेंसी शिवम एनजीओ को टैग करते हुए साफ-सफाई का जिम्मा सौंपा गया है। अगले माह तक पुनः निविदा निकालकर आगामी वित्तीय वर्ष के लिए दूसरी एजेंसी को कार्य दिया जाएगा।
वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्र के आलोक में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यान्वयन का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। जल्द ही इसके लिए निविदा निकालकर वार्ड नंबर 34 हांसदा में सूखा, गीला एवं ठोस कचरा के प्रोसेसिंग प्रसंस्करण हेतु अलग-अलग एमआरएफ प्लांट का निर्माण किया जाएगा। एमआरएफ सेंटर पर ठोस, सूखा एवं गीला कचरे को अलग-अलग छांटकर कंपोस्ट पीट में डालकर कंपोस्ट बनाने का कार्य किया जाएगा।
एमआरएफ प्लांट में ठोस अपशिष्ट को छांटकर ठोस कचरा जैसे लोहा, टीना, शीशा, प्लास्टिक को अलग रखा जाएगा। जबकि सेगरेटेड वेस्टेज के माध्यम से गीला कचरा को कंपोस्ट प्लांट के द्वारा कंपोस्ट तैयार किया जाएगा। कचरा निस्तारण की अंतिम प्रक्रिया सेनिटेरी लैंडफिल साइट के माध्यम से सूखा कचरा का निस्तारण किया जाएगा। इस कार्य में जुटे कर्मियों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए हांसदा में 500 स्क्वायर फीट में टीन का शेड भी तैयार कर लिया गया है। साथ ही यहां पर पीई कल्चर कैमिकल का भी छिड़काव प्रतिदिन किया जा रहा है जिससे कचरे से उठने वाले दुर्गंध को खत्म किया जा रहा है। इस स्थल की घेराबंदी का भी कार्य शीघ्र ही शुरू कर लिया जाएगा।
नगर निगम द्वारा 13 स्वच्छता साथी (जीविका दीदी) नियुक्त करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। ये लोग नगर निगम क्षेत्र में शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नागरिकों को जागरूक करते हुए उन्हें उत्तरदायी बनाने का कार्य करेंगे। वहीं फोर्ड कंपनी से जीरो माईल गुलाबबाग, काली मंदिर मधुबनी से फोर्ड कंपनी चैक, आस्था मंदिर से खीरू चैक, आरएन साह चैक से बिग शाॅप तक आॅक्टा गोनल पोल लाइट एवं बिग शाॅप से झंडा चैक होते हुए खीरू चैक तक डेकोरेटिव लाईट लगाने पर भी सर्वसम्मति से सहमति बनी।
इससे शहर की सुंदरा भी बढ़ जाएगी। जबकि थाना चैक एवं रामबाग महामाया मंदिर के निकट ग्रीन जोन पार्क एवं पौधरोपण करने का निर्णय भी लिया गया। जबकि महामाया मंदिर रामबाग का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। साथ ही शहर में नगर निगम द्वारा जगह चिन्हित करते हुए पिंक टाॅयलेट एवं मॉड्यूलर शौचालय बनाने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इसके अलावा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।