1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 30 Nov 2025 04:33:46 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: बिहार के मोतिहारी में बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक 6 गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की दर्दनाक मोत हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच लोगों की मौत के बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया है और गुस्साए लोगों ने NHAI की वैन फूंक दी है।
दरअसल, रविवार की सुबह पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना क्षेत्र में दीपउ मोड़ के पास एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंद दिया है, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
इस घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर सड़क को दोनों तरफ जाम कर दिया है। सूचना मिलते ही कोटवा थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
इसी बीच नाराज लोगों ने मौके पर मौजूद NHAI की वैन को आग के हवाले कर दिया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद लोग शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी