1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Feb 2025 11:15:56 AM IST
कब्र के अंदर बोरियों में मिली खेप - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
liquor ban in bihar : बिहार में काफी दिनों से शराबबंदी लागू है लेकिन यहां शराब तस्कर पुलिस की नाक के नीचे अपनी करतूतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे।अब खबर यह है कि इन शराब माफियाओं ने मुर्दों के घरों को भी नहीं बख्शा है और मुर्दों के घर को अपना नया ठिकाना बना लिया है। इसके बाद बिहार में जब एक कब्र शराब की बोतलें उगलने लगीं तो सभी हैरान रह गए।
दरससल, खबर सासाराम अनुमंडल क्षेत्र से है जहां सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र में शराब को लेकर अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां कादिरगंज के अलावल खान मकबरा के पास स्थित एक कब्रिस्तान की कब्र से अवैध शराब बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर अब कब्रिस्तान में शराब छिपा रहे हैं। शराब को छिपाने के लिए पुराने कब्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुर्दों के घर में शराब छिपाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस यहां छापेमारी के लिए जुटी थी। हालांकि, पुलिस टीम को देख सभी तस्कर तो भाग गए लेकिन छानबीन में पुलिस को पुराने कब्र के अंदर रखी गईं शराब की बोरियां मिलीं। बताया जा रहा है कि लगभग 50 लीटर से अधिक देसी मुहआ शराब कब्र से बरामद हुआ है।
वहीं, पुराने कब्र से देसी शराब की खेप मिलने के बाद इलाके में इसकी काफी चर्चा है। पुलिस का कहना है कि शराब धंधबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कब्र के अंदर से शराब मिलने के मामले में केस दर्ज कर अपनी छानबीन शुरू कर दी है।
बता दें कि,इससे 2 साल पहले भी इस इलाके में कब्रिस्तान से ही शराब बरामद हुआ था। अब फिर आज कब्र से शराब मिलने से सनसनी फैल गई है। हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है तथा मामले में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात धंधेबाजों पर कार्रवाई की बात कही गई है।