1st Bihar Published by: RANJAN Updated Thu, 02 Jan 2025 09:54:16 AM IST
नाला विवाद में हत्या - फ़ोटो REPOTER
SASARAM : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जाता है। इसी कड़ी में ताजा मामला सासाराम से निकलकर सामने आ रहा है। जहां एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जूट गई है।
जानकारी के अनुसार, सासाराम जिले के आकोढीगोला थाना क्षेत्र के जतन बीघा गांव में नाली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर एक महिला की हत्या कर दी। मृतिका कमलेश सिंह की पत्नी आशा देवी बताई जाती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। महिला की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के बाद से इलाके में लोग दहशत में हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि जतन बिगहा गांव में नाले के पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में लाठी डंडा चलने लगी। जिसमें आशा देवी को गंभीर चोट लग गई, लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाना चाहा। तब तक आशा की मौत हो गई। वह कमलेश सिंह की पत्नी थी। सूचना पर अकोढीगोला थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मृतक आशा देवी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है। वही मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इस वारदात के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी है।
इधर ,इस मामले में हत्या कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए अब तक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद उनसे मामले की जानकारी हासिल की जा रही है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों से भी मामले की जानकारी हासिल की जा रही है। उसके बाद अब इस जांच को अंतिम मुकाम पर पहुंचाया जा सकता है।