INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sat, 04 Jan 2025 09:43:14 PM IST
शादी टूटने पर उठाया यह कदम - फ़ोटो GOOGLE
SAHARSA:सहरसा में एक लड़की डिप्रेशन में आ गई। सुसाईड नोट लिखकर वह घर छोड़कर कही चली गई। इस लड़की की शादी किसी कारणवश टूट गई थी। अब पुलिस ने पूरी कहानी बताई है। दरअसल बीते 14 दिसंबर को सुसाईड नोट लिखकर गायब हुई लड़की को सहरसा पुलिस ने मुंबई से बरामद किया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने इसका खुलासा किया है।
मामला सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के शाहपुर गांव का है। जहां बीते 13 दिसंबर को एक बालिग लड़की अपने घर में सुसाईड नोट लिखकर घर से गायब हो गई थी। लड़की ने अपने सुसाईड नोट में लिखा था कि पापा मैं सुसाईड करने जा रही हूं। मेरी बहनों को काबिल बनाना ताकि कोई उन्हें प्रताड़ित न कर सके। इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने थाने में आवेदन भी दिया था और लड़की की बरामदगी को लेकर गुहार लगायी थी।
परिजनों ने अपने आवेदन में इस बात का जिक्र किया था कि मेरी बेटी की शादी सहरसा के चंदन गुप्ता के बेटे शिवम गुप्ता के साथ तय हुई थी और 21 जुलाई 2024 को उसी लड़के के साथ रिंग सेरेमनी हुई थी, उसके बाद लड़के वाले शादी की डेट नहीं दे रहे थे और एक कार की डिमांड कर रहे थे। कार नहीं मिलता देख लड़का पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसी मामले को लेकर लड़की डिप्रेशन में चली गई और सुसाईड नोट लिखकर घर से गायब हो गई।
वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि यह घटना नवहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की है। इसमें एक आवेदन दिया गया था जो एक लड़की सुसाईड नोट लिखकर डिप्रेशन में आकर घर छोड़कर चली गई थी। मामला था इस लड़की की शादी किसी कारणवश टूट गई थी। इसके बाद मामले को लेकर अनुसंधान शुरू किया गया, उसके बाद हमलोगों ने तकनीकी आधार पर लड़की को मुंबई से बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि घटना में यह बात सामने आई की लड़की अपने दोस्त को बुलाकर मुंबई चली गई थी और उस दोस्त ने उसको मुंबई में एक फ्लैट दिलवाया था और उसी में रहती थी। जहां से लड़की बरामद किया गया। लड़की ने लिखे गये सुसाईड नोट के बारे में बताया कि वो डिप्रेशन में थी और मेरा दोस्त मुंबई से आया था वो बोला काहे सुसाईड करोगी चलो मुंबई में रहना और फिर वो वहीं रहने लगी। एसडीपीओ ने बताया कि कोर्ट में 164 का बयान हो गया है और वो अभी फिलहाल अपने मां-पिताजी के साथ घर पर है।