ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार चुनाव को लेकर आयोग की सख्त निगरानी, केंद्रीय और पुलिस पर्यवेक्षक करेंगे चुनावों की जांच Bihar News: बिहार में छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने भू-राजस्व कर्मी को घेरा; खूब हुआ बवाल Bihar News: बिहार में छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, लोगों ने भू-राजस्व कर्मी को घेरा; खूब हुआ बवाल Bihar train accident : कर्मभूमि एक्सप्रेस में बड़ा हादसा, बिहार जा रही ट्रेन से तीन लोग गिरे, 2 की मौत; भीड़ से परेशान हैं यात्री Diwali Bonus : केंद्रीय कर्मचारी को PM मोदी ने दिया बड़ा उपहार, 60 दिन के बोनस का किया एलान Bihar Politics: बिहार के इस विधानसभा में प्रत्याशी बदलने पर बवाल, प्रशांत किशोर पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप; कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा Bihar Politics: बिहार के इस विधानसभा में प्रत्याशी बदलने पर बवाल, प्रशांत किशोर पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप; कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा Road Accident : पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम ; ग्रामीणों ने शव रखकर किया जाम Bihar Politics: राबड़ी आवास के बाहर टिकट के लिए फूट-फूटकर रोई आरजेडी की महिला कार्यकर्ता, बोलीं- लालू प्रसाद पिता तुल्य लेकिन.. Bihar Politics: राबड़ी आवास के बाहर टिकट के लिए फूट-फूटकर रोई आरजेडी की महिला कार्यकर्ता, बोलीं- लालू प्रसाद पिता तुल्य लेकिन..

BIHAR: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: सहरसा से ललित ग्राम और सरायगढ़ के बीच 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

गर्मी की छुट्टी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा गया है। स्पेशल ट्रेन के परिचालन से लोगों को राहत मिलेगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 May 2025 09:37:21 PM IST

bihar

सहरसा से एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन - फ़ोटो google

SAHARSA: सहरसा से ललित ग्राम और सरायगढ़ के बीच 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा से ललितग्राम और सहरसा से सरायगढ़ के बीच 19.05.2025 से 01.08.2025 तक 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 12553/12554 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा । दोनों स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है ..


1. गाड़ी सं. 05516/05515 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल - गाड़ी सं. 05516 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 19.05.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन सहरसा से 16.00 बजे खुलकर 16.18 बजे गढबरूआरी, 16.33 बजे सुपौल, 17.05 बजे सरायगढ़, 17.23 बजे राघोपुर एवं 17.38 बजे प्रतापगंज रूकते हुए 18.10 बजे ललितग्राम पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं 05515 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 20.05.2025 से 01.08.2025 तक प्रतिदिन ललितग्राम से  03.45 बजे खुलकर 04.00 बजे प्रतापगंज, 04.13 बजे राघोपुर, 04.28 बजे सरायगढ़, 04.58 बजे सुपौल एवं 05.10 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 05.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।


2. गाड़ी सं. 05514/05513 सहरसा-सरायगढ़-सहरसा स्पेशल - गाड़ी सं. 05514 सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल 19.05.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन सहरसा से 20.45 बजे खुलकर 21.03 बजे गढबरूआरी, 21.20 बजे सुपौल रुकते हुए  22.15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं 05513 सरायगढ़-सहरसा स्पेशल 20.05.2025 से 01.08.2025 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 05.50 बजे खुलकर 06.18 बजे सुपौल एवं 06.30 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए  07.05 बजे सहरसा पहुंचेगी।


उपरोक्त दोनों स्पेशल के परिचालन के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के ललितग्राम एवं सहरसा स्टेशन के समय सारणी में बदलाव किया गया है - 

1.    गाड़ी सं. 75205 ललितग्राम-सहरसा पैसेंजर संशोधित समयानुसार ललितग्राम से 19.25 बजे के बजाए 18.15 बजे ही खुलेगी । 

2.    गाड़ी सं. 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 00.35 बजे ललितग्राम पहुंचकर 01.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।  

3.    गाड़ी सं. 15502 जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 01.30 बजे ललितग्राम पहुंचेगी और 02.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 

4.    गाड़ी सं. 05573 लौकहा बाजार-पाटलिपुत्र स्पेशल संशोधित समयानुसार 06.10 बजे सहरसा पहुंचेगी और 06.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।