Bihar News: भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, पिता की हालत नाजुक; तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा

Bihar News: सहरसा में रैठी-भेलाही मार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया, जिसमें मां और दो वर्षीय बेटे की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 30 Nov 2025 01:53:06 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार में गाड़ियों की तेज रफ्तार की चपेट में आकर असमय ही लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा घटना सहरसा से सामने आई है, जहां तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपति को रौंद डाला, जिससे मां-बेटे की मौत हो गई जबकि पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। 


दरअसल, यह घटना पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर चिड़ैया थाना क्षेत्र के रैठी-भेलाही मार्ग की है, जहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को रौंद दिया। इस दुर्घटना में एक महिला सहित उसकी दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है जबकि पति व एक बच्चे इलाजरत है। 


मृतकों की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के बलहा बाजार निवासी अमित सादा की 25 वर्षीय पत्नी काजल देवी एवं पुत्र 2 वर्षीय वीर कुमार के रूप में की गई है। चिड़ैया थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।


घटना के संबंध में चिड़ैया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रेमचन्द चौधरी ने बताया कि एक हाईवा ट्रक मेटल अनलोड कर वापस खगड़िया की ओर जा रहा था। वहीं बलहा बाजार की ओर से अमित कुमार अपनी पत्नी व दो बच्चों को लेकर वापस रैठी आ रहा था। 


इस बीच रैठी आरा मील के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में काजल देवी की मौत तत्काल घटनास्थल पर ही हो गई जबकि जख्मी मासूम को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई।