ब्रेकिंग न्यूज़

Samrat chaudhary: विकास को लेकर एक्टिव है NDA सरकार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किए बड़े ऐलान PATNA MURDER : पटना में एक और बच्ची का शव बरामद, लोगों ने किया सड़क पर बवाल बक्सर से शुरू हुई 'सनातन जोड़ो यात्रा', विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा..जाति और वोट के नाम पर ना बँटे समाज BIHAR ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में पत्नी के साथ ससुराल से वापस आ रहे पति की मौत, आक्रोशित लागों ने किया सड़क जाम VOTER LIST : वोटर लिस्ट विवाद: जीवित महिला को मृत दिखाने पर हंगामा, चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल भाजपा वोट चोरी कर सरकार बनाती है, बोले मुकेश सहनी..बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे बिहार में हाई अलर्ट: जैश-ए-मोहम्मद के 3 पाकिस्तानी आतंकी की तलाश, मोतिहारी पुलिस ने ₹50,000 इनाम घोषित किया NITISH KUMAR CABINET MEETING : आखिर क्या फैसला लेने वाले हैं CM नीतीश कुमार, एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार बुलाई कैबिनेट की बैठक हाजीपुर में भीषण जलजमाव से परेशान लोगों ने किया सड़क जाम हंगामा, गाड़ियों की लग गई लंबी कतार Bihar Bike Taxi Service : "बिहार के हर जिले में शुरू होगी बाइक टैक्सी सेवा, सिर्फ एक कॉल पर मिलेगी सुविधा"

Bihar Board: नौवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, अब इस दिन तक होगा पंजीकरण

Bihar Board: बिहार बोर्ड ने कक्षा 9 के पंजीकरण की डेडलाइन बढ़ाई। नियमित छात्रों के लिए 350 रुपये, स्वतंत्र के लिए 480 रुपये होगा शुल्क। 14 साल न्यूनतम आयु, आधार अनिवार्य..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Aug 2025 01:35:11 PM IST

Bihar Board

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सारण जिले के नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 3 सितंबर कर दी है। पहले यह डेडलाइन 19 अगस्त थी। यह पंजीकरण 2027 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए है। स्कूलों को पंजीकरण शुल्क 30 अगस्त तक जमा करना होगा, जिसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण 3 सितंबर तक पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए नियमित श्रेणी के छात्रों को 350 रुपये और स्वतंत्र श्रेणी के छात्रों को 480 रुपये शुल्क देना होगा। स्कूल डेटा एंट्री के लिए 30 से 50 रुपये अतिरिक्त तक वसूल सकते हैं।


पंजीकरण के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित की गई है। 1 मार्च 2013 के बाद जन्मे छात्र इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार नंबर देना अनिवार्य है, लेकिन जिन छात्रों के पास आधार कार्ड नहीं है, वे इसकी घोषणा करके पंजीकरण कर सकते हैं। BSEB ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे सभी दस्तावेजों की जांच सावधानी से करें ताकि बाद में कोई समस्या न हो। पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और स्कूलों को आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर डेटा अपलोड करना होगा। अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा का पालन करें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें।


इसके साथ ही छात्रों को पंजीकरण के समय वोकेशनल कोर्स चुनने का मौका भी मिलेगा। आठवें विषय के रूप में सिक्योरिटी, रिटेल, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलिकॉम, और आईटी-आईटीएस जैसे विकल्प उपलब्ध हैं। यह व्यवस्था बिहार बोर्ड की नई शिक्षा नीति का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य नौवीं कक्षा से ही छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ना है। इससे भविष्य में उनकी रोजगार क्षमता बढ़ेगी। BSEB ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों को इन कोर्सों के बारे में पूरी जानकारी दें ताकि वे सही विकल्प चुन सकें।


यह कदम बिहार के शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में बड़ा ही महत्वपूर्ण है। अभिभावकों को सलाह है कि वे अपने बच्चों का पंजीकरण समय पर पूरा करें और शुल्क जमा करने के लिए स्कूलों से संपर्क करें। अगर कोई समस्या हो तो BSEB के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क किया जा सकता है।