CHAPRA: ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से छपरा के लाल की मौत, गुजरात पुलिस में थे तैनात

छपरा के मगरपाल गांव में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब गुजरात पुलिस में मद्यनिषेध विभाग में तैनात चंदन अजय सिंह की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा वहां कोहराम मच गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Dec 2025 08:22:28 PM IST

बिहार

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

CHAPRA: छपरा के दरियापुर थाना क्षेत्र के मगरपाल पंचायत अंतर्गत मगरपाल गांव में अचानक शोक की लहर दौड़ गई। गांव में रहने वाले अजय सिंह के पुत्र चंदन अजय सिंह का हार्ट अटैक से मौत हो गयी। इस घटना से पत्नी और परिवारवालों के बीच कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। 


ग्रामीणों ने बताया कि चंदन अजय सिंह गुजरात पुलिस में मद्यनिषेध विभाग में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही घर और गांव में मातम पसर गया। परिजन उनके पार्थिव शरीर को गुजरात से लेकर पैतृक गांव मगरपाल पहुंचे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। गांव के लोग चंदन अजय सिंह की असामयिक निधन से स्तब्ध हैं और इस घटना पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।