Bihar News: तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर, हादसे में एक की मौत; दूसरा युवक घायल

Bihar News: शिवहर में तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से घायल हो गया.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 30 Nov 2025 10:20:52 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: शिवहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा नयागांव और श्यामपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग- 227 पर हुआ है. जहां एक चार पहिया वाहन बुलोरो और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई. 


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया कि सड़क हादसा में सनोज कुमार पिता जयमंगल राम की मृत्यु हो गयी है. वही दीपक कुमार नाम के व्यक्ति है. दोनो नयागांव निवासी है. 


घटना की सूचना मिलते ही श्यामपुर भटहां थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है. थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- समीर कुमार झा, शिवहर