राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक: पाकिस्तानी महिला से शादी छुपाने पर CRPF जवान बर्खास्त SAHARSA: बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 5 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीर Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस महिला अधिकारी को मिला दंड, इस जुर्म में मिली सजा, जानें... Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Bihar News: सड़क किनारे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, हादसे में ड्राइवर की मौत; एक घायल CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 May 2025 01:35:06 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दुल्हे की बीमारी देख वरमाला के समय दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया है। दरअसल, सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी गांव (करड़वाना पंचायत) में रात एक शादी समारोह उस समय विवाद का कारण बन गया जब वरमाला के दौरान दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ गया। यह देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया, इसके बाद पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया।
वहीं, दुल्हन पक्ष ने वर पक्ष पर बीमारी की सच्चाई छिपाने का आरोप लगाते हुए लगभग 9 लाख रुपए की वापसी की मांग की। इस मांग के पूरी न होने तक बारात में आई गाड़ियों को बंधक बना लिया गया। बताया जा रहा है कि सूर्यपट्टी गांव (थाना क्षेत्र: पुपरी) से बारात निर्धारित समय पर बैंड-बाजे और हर्षोल्लास के साथ पिपराढ़ी पहुंची। बारातियों का स्वागत वधु पक्ष ने पूरे रीति-रिवाज़ों से किया और भोजन के बाद वरमाला कार्यक्रम शुरू हुआ। इसी दौरान दूल्हे को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वह मंच पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां अफरातफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, लगभग आधा घंटे बाद दूल्हे को होश आया, लेकिन तब तक माहौल बदल चुका था। दुल्हन ने साफ इंकार कर दिया कि वह एक ऐसे व्यक्ति से शादी नहीं करेगी जिसकी गंभीर बीमारी को उसके परिवार ने छिपाया। दुल्हन के इनकार के बाद लड़की पक्ष ने विवाह में तिलक और अन्य खर्चों में लगे करीब 9 लाख रुपये की मांग रखी। इसमें 6 लाख नकद, और बाकी गहनों, कपड़ों व समारोह खर्च शामिल था। जब वर पक्ष द्वारा तत्काल भुगतान में असमर्थता जताई गई तो लड़की पक्ष ने बारात में आई स्कॉर्पियो, पिकअप और अन्य गाड़ियों को बंधक बना लिया।
स्थिति को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पंचों की मौजूदगी में एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें 5 लाख 65 हजार रुपये लौटाने पर सहमति बनी। वर पक्ष ने बांड पेपर पर वादा किया कि तय राशि शुक्रवार (बैंक खुलने के दिन) को लौटाई जाएगी। इसके बाद ही बारातियों को वापस जाने की अनुमति दी गई। दुल्हन के भाई ने कहा कि वर पक्ष ने दूल्हे की मिर्गी की बीमारी की जानकारी जानबूझकर छिपाई, जो विश्वासघात है।
भाई का कहना है कि अगर यह जानकारी पहले दी गई होती, तो परिवार यह रिश्ता कभी नहीं करता। उन्होंने यह भी कहा कि तय राशि मिलने पर ही गाड़ियों को छोड़ा जाएगा। हालांकि अब तक इस घटना पर स्थानीय पुलिस या प्रशासन की कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सामाजिक पंचायत के फैसले के आधार पर फिलहाल मामला शांत हो गया है। यदि तय तिथि तक राशि नहीं लौटाई गई, तो मामला कानूनी विवाद में बदल सकता है।