वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा

वैशाली के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र स्थित एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट में एलडी लिक्विड से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैलने पर पटना और महुआ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ बुलानी पड़ीं। छह गाड़ियों की तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Wed, 03 Dec 2025 10:04:04 PM IST

बिहार

- फ़ोटो REPORTER

VAISHALI: वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र स्थित एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर एलडी लिक्विड से लोडेड एक ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलकर पूरे मिक्सिंग पॉइंट को चपेट में ले लिया। स्थानीय कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना गंगा ब्रिज थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।


सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद पटना सिटी और महुआ से अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। कुल छह फायर गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


एलडी लिक्विड एक अत्यंत ज्वलनशील केमिकल होता है, जिसके कारण आग तेजी से कंपनी कैंपस में फैल गई थी। फायर अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट में ट्रक में आग लगी है। मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन आग की तीव्रता देखते हुए अतिरिक्त गाड़ियां मंगानी पड़ीं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया। आग लगने का मुख्य कारण ट्रक के चेंबर का फटना बताया जा रहा है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।