VAISHALI: जमीन विवाद को लेकर दलित परिवार पर जानलेवा हमला, महिलाओं-बच्चों समेत आधा दर्जन लोग घायल

वैशाली जिले के देशरी थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में महिलाएं और बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए। कोर्ट के आदेश के बावजूद पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल रहा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Aug 2025 07:13:26 PM IST

Bihar

नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

VAISHALI: खबर वैशाली से है जहाँ जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर गांव के दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें महिलाएं और बच्चों समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं। वहीं मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


घटना देशरी थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव की है।गांव की मीणा देवी ने बताया कि नदी में घर विलीन हो जाने के कारण उनके परिवार ने गांव में ढाई कट्ठा जमीन 2008 में खरीदा था। जिसमें से एक कट्ठा जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर रखा था। जिसे लेकर केस भी चला और 2013 में कोर्ट का आदेश भी पीड़ित परिवार के पक्ष में आया लेकिन आरोपी गांव के साथ मिलकर इस दलित परिवार के साथ मारपीट करते आ रहे है।


इसी क्रम में जमीन से हो कर आने जाने के विवाद में एक बार फिर आरोपियों ने पीड़ित परिवार के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी आरोपियों ने भगा दिया जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जबकि घायलों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है।

वैशाली से मुन्ना खान की रिपोर्ट