1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 29 Mar 2025 07:41:05 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो Google
Dhanbad Gaya Train: धनबाद-गया रेलखंड पर अब ट्रेनों की गति 130 किमी/घंटे से बढ़ाकर 160 किमी/घंटे की जा रही है, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि 4 अप्रैल को इस रूट पर 160 किमी/घंटे की रफ्तार का स्पीड ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल को सफल बनाने के लिए मेगा ब्लॉक लेकर सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए गए हैं।
रेलवे ने पुराने पुलों के गर्डर बदलकर उन्हें नया बनाया है, साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिग्नल सिस्टम को आधुनिक तकनीक से अपग्रेड किया गया है। स्वचालित सिग्नल प्रणाली को बढ़ावा देने के साथ-साथ सभी पैनलों को बदलकर रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम से लैस किया गया है। ट्रायल के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों को धनबाद-गया रेल लाइन के नजदीक न आने की सलाह दी गई है।