ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: काजू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, वारदात में शामिल दो बदमाश अरेस्ट; शक के घेरे में बिहार का दारोगा पूर्वी चंपारण में शर्मनाक घटना: टैंकर के पलटने के बाद तेल लूटने की मची होड़, किसी ने नहीं की घायल ड्राइवर की मदद Bihar Transport News: 1.24 लाख घूस लेने में अदना सा 'परिवहन सिपाही' पर केस..हाकिम तो बच गए ! किसके इशारे पर महिला के खाते में मंगवाई गई राशि ? घर पर ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते 11 साल के बच्चे से प्यार कर बैठी 23 साल की लेडी टीचर, घुमाने के बहाने कई होटल में ले जाकर किया गंदा काम Bihar News: बाइक समेत गड्ढे में जा गिरे तीन दोस्त, दो की मौके पर हुई मौत; बकरी के चक्कर में गई जान Caste census india: जाति जनगणना की अनदेखी करने वाली कांग्रेस अब मुखर, बीजेपी की सहमति के पीछे क्या है राज? Bihar Mausam Update: बिहार के इन 9 जिलों में शाम तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, कौन-कौन जिला हैं शामिल जानें.... PIL Pahalgam Attack Rejected: मौजूदा समय सेना पर सवाल उठाने का नहीं, बल्कि एकजुट रहने का है: सुप्रीम कोर्ट Labour Law India: लेबर लॉ के पालन न होने की वजह से, जानिए कैसे सरकारी नौकरी बन गई भारतीय युवाओं की पहली पसंद? Chanakya Niti: इन 4 जगहों पर भूलकर भी न खोलें अपना मुंह, वरना टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

Entrance Exams: MBBS, B.TECH, LLB करने के लिए पास करना होगा एंट्रेंस एग्जाम, जानिए.. इससे जुड़ी हर जानकारी

Entrance Exams: 12वीं के बाद ऐसे कई वोकेसनल कोर्स करने के लिए विद्यार्थी इछुच्क होते है और बेहतर विश्वविद्यालय में नामांकन कराना चाहते है तो एमबीबीएस, बीटेक, एलएलबी करने के लिए पास करना होगा एंट्रेंस एग्जाम, जानिए.. इससे जुड़ी हर जानकारी.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Mar 2025 05:06:22 PM IST

Entrance Exams

एंट्रेंस एग्जाम - फ़ोटो google

Entrance Exams: 12वीं के बाद ऐसे कई वोकेसनल कोर्स करने के लिए विद्यार्थी इछुच्क होते है और बेहतर विश्वविद्यालय में नामांकन कराना चाहते है, जिसके लिए कई तरह की प्रवेश परीक्षाएं होती हैं। अधिकतर यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं पास करना आवश्यक होता है। इनके रिजल्ट के आधार पर ही देश के टॉप सरकारी और निजी संस्थानों में  एडमिशन मिलता है।


अगर आप इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा दिए हैं तो इसके बाद होने वाले एंट्रेंस एग्जाम्स की जानकारी होनी चाहिए। मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रहे अधिकतर स्टूडेंट्स अपने लिए बैकअप प्लान सेट करते हैं। अगर वह नीट या जेईई में असफल हो जाते हैं या अपना स्टीम बदलना चाहते है, तो सीयूईटी पास करके बीसीए, बीबीए या अन्य कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं।


कुछ इंजीनियरिंग कॉलेज सीयूईटी स्कोर के आधार पर बीटेक कोर्स में भी एडमिशन देते हैं। जानिए इस साल किन कोर्सेस के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षाएं होंगी और उनकी संभावित डेट क्या है?


1-जेईई मेन (JEE Main)

उद्देश्य: यह इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम का पहला चरण है. इससे बी.टेक/बी.ई., बी.आर्क में दाखिला मिलता है.

एडमिशन कहां मिलता है: NITs, IIITs, GFTIs और कई निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में.

2025 की तारीख: जनवरी 2025 (सत्र 1) और अप्रैल 2025 (सत्र 2).


2- जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced)

उद्देश्य: यह बीटेक प्रवेश परीक्षा का दूसरा और फाइनल चरण है. इससे देश के टॉप बीटेक कॉलेज में दाखिला मिलता है. 

एडमिशन कहां मिलता है: IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान)

2025 की तारीख: मई 2025 के तीसरे या चौथे रविवार को JEE Main के बाद परीक्षा होगी। 


3- नीट (NEET)

उद्देश्य: इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम से एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं.

एडमिशन कहां मिलता है: मेडिकल कॉलेज (सरकारी और निजी), AIIMS, JIPMER.

2025 की तारीख: मई 2025 के पहले या दूसरे रविवार (संभावित तारीख: 4 मई 2025) को होगी.


4- BITSAT (Birla Institute of Technology and Science Admission Test)

उद्देश्य: बी.टेक, बी.फार्मा, इंटीग्रेटेड एमएससी.

एडमिशन कहां मिलता है: BITS पिलानी, गोवा और हैदराबाद कैंपस.

2025 की तारीख: मई-जून 2025 (आमतौर पर दो सत्रों में).


5- सीयूईटी यूजी (CUET UG)

उद्देश्य: विभिन्न स्नातक कोर्सेज (बीए, बीएससी, बीकॉम, आदि).

एडमिशन कहां मिलता है: केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय और अन्य भाग लेने वाले संस्थान.

2025 की तारीख: 08 मई से 01 जून के बीच.


6- क्लैट (CLAT)

उद्देश्य: एलएलबी या 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ प्रोग्राम (BA LLB, BBA LLB).

एडमिशन कहां मिलता है: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) और अन्य लॉ कॉलेज.

2025 की तारीख: 2025 में एडमिशन के लिए परीक्षा दिसंबर 2024 में हो चुकी है. 2026 में दाखिले के लिए एग्जाम दिसंबर 2025 में होगा.


7- नाटा (NATA, National Aptitude Test in Architecture)

उद्देश्य: बी.आर्क में दाखिला.

एडमिशन कहां मिलता है: आर्किटेक्चर कॉलेज सरकारी और निजी

2025 की तारीख: अप्रैल-जुलाई 2025 के कई सत्रों में आयोजित होगा 


8- NCHMCT JEE (National Council for Hotel Management Joint Entrance Exam)

उद्देश्य: होटल मैनेजमेंट में बीएससी.

एडमिशन कहां मिलता है: NCHM से संबद्ध IHMs (इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट).

2025 की तारीख: 27 अप्रैल 2025.


9- State-Level Engineering Exams (जैसे MHT-CET, KEAM, WBJEE)

उद्देश्य: बी.टेक/बी.ई. में दाखिला

एडमिशन कहां मिलता है: संबंधित राज्य के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेज

2025 की तारीख: अप्रैल-मई 2025 को राज्य के अनुसार अलग-अलग होगा


10- Pharmacy Entrance Exams (जैसे GPAT, state-level tests)

उद्देश्य: बी.फार्मा, डी.फार्मा.

एडमिशन कहां मिलता है: फार्मेसी कॉलेज सरकारी और निजी दोनों के लिए 

2025 की तारीख: मई-जून 2025 में राज्य स्तर पर अलग-अलग होगा 


इसके अलावा अन्य कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम

12वीं के बाद हायर एजुकेशन के लिए कई प्रवेश परीक्षाएं होती हैं. इन्हें राष्ट्रीय, राज्य और विश्वविद्यालय के स्तर पर बांटा जाता है. राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 10-15 प्रमुख परीक्षाएं होती हैं, इनके अलावा हर राज्य अपनी अलग परीक्षाएं भी आयोजित करता है जैसे UPSEE, MHT-CET आदि। टॉप लेवल की कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटीज भी अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करती हैं। जैसे- VITEEE, SRMJEEE आदि।