Bihar News: बिहार में गुड़ उद्योग लगाने के लिए सुनहरा मौका, सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई; 1 करोड़ तक का अनुदान

Bihar News: बिहार सरकार ने गुड़ उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी तक बढ़ाई, गुड़ उत्पादन इकाइयों को 6 लाख से 1 करोड़ रुपये तक अनुदान मिलेगा।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 23 Jan 2026 09:54:24 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो AI

Bihar News: बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग ने गुड़ उत्पादन इकाइयों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब किसान और निवेशक 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार पहले से ही गन्ना की खेती और चीनी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। 


किसानों को गन्ना उत्पादन के लिए अनुदान दिया जा रहा है और अब गुड़ उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत गुड़ उत्पादन इकाई लगाने पर सरकार 6 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का अनुदान दे रही है। अनुदान इकाई की पेराई क्षमता पर निर्भर करेगा। कम क्षमता वाली इकाइयों को कम और अधिक क्षमता वाली इकाइयों को अधिक राशि दी जाएगी।


गन्ना उद्योग विभाग के अनुसार 5 से 20 टन प्रतिदिन क्षमता वाली इकाई को अधिकतम 6 लाख रुपये, 21 से 40 टन क्षमता वाली इकाई को 15 लाख रुपये, 41 से 60 टन क्षमता वाली इकाई को 45 लाख रुपये और 60 टन से अधिक क्षमता वाली इकाई को 1 करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा।


किसान और निवेशक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ccs.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार का मानना है कि इस योजना से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।