वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Feb 2025 05:05:40 PM IST
Vodafone Idea - फ़ोटो Social Media
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम विभाग (DoT) द्वारा एक महत्वपूर्ण योजना पर विचार किया जा रहा है, जिसके तहत वोडाफोन आइडिया को 40,000 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है।
टेलीकॉम विभाग ऐसी योजना पर विचार कर रहा है, जिसके तहत 2022 से पहले नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम को वापस करने का मौका दिया जाएगा। इससे वोडाफोन आइडिया को स्पेक्ट्रम के लिए किए गए भुगतान में 40,000 करोड़ रुपये की बड़ी राहत मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DoT ने इस मामले पर आंतरिक रूप से और कंपनी के अधिकारियों के साथ बातचीत की है। हालांकि, यह भी स्पष्ट किया गया है कि अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और सभी कानूनी पहलुओं पर चर्चा की जा रही है।
इस कदम का सबसे बड़ा फायदा वोडाफोन आइडिया को ही हो सकता है। सरकार की नीति का उद्देश्य भारत के टेलीकॉम सेक्टर में तीन प्रमुख कंपनियों – Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea – का अस्तित्व बनाए रखना और इनके बीच प्रतिस्पर्धा को कायम रखना है। इसके अलावा, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी इस खेल का हिस्सा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पेक्ट्रम वापसी की नीति सभी टेलीकॉम कंपनियों पर लागू होगी, लेकिन इसका सबसे अधिक लाभ घाटे में चल रही वोडाफोन आइडिया को मिलेगा। क्यों? क्योंकि वोडाफोन आइडिया के मुकाबले रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने पहले ही स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए भुगतान कर दिया है।
वोडाफोन आइडिया पर सरकार का करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये का बकाया है, और इसका एक बड़ा हिस्सा 2022 से पहले खरीदे गए स्पेक्ट्रम का है। अगर कंपनी कुछ स्पेक्ट्रम वापस कर देती है, तो वह लगभग 40,000 करोड़ रुपये बचाने में सफल हो सकती है, जो कि उसके सालाना भुगतान में मददगार हो सकता है। यह रकम वोडाफोन आइडिया की वित्तीय स्थिति को मजबूत कर सकती है और कंपनी को राहत मिल सकती है।
कंपनी को 2026 के अंत तक 28,500 करोड़ रुपये चुकाने हैं, जबकि 2027 से 2031 तक करीब 43,000 करोड़ रुपये का और भुगतान करना है। दिसंबर 2024 तक कंपनी के पास 12,090 करोड़ रुपये का कैश और बैंक बैलेंस था। इसके अलावा, वोडाफोन आइडिया के पास विभिन्न बैंड में कुल 8,030 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है, और कंपनी का दावा है कि उसके पास उद्योग में प्रति मिलियन ग्राहकों पर सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या एयरटेल और रिलायंस जियो पर भी स्पेक्ट्रम वापसी नीति का असर पड़ेगा? एयरटेल के पास कुछ अतिरिक्त स्पेक्ट्रम हो सकता है (जैसे कि 2G और 3G), जिसे वह सरेंडर कर सकता है। हालांकि, अगर एयरटेल ने पहले ही इसका पेमेंट कर दिया है और नई नीति में रिफंड की कोई व्यवस्था नहीं है, तो एयरटेल को इसका कोई खास फायदा नहीं होगा। वहीं, रिलायंस जियो के पास ऐसे बहुत कम स्पेक्ट्रम होंगे जिन्हें वह सरेंडर कर सके।