Bihar News: बिहार में इतने चरण में होगी AEDO की परीक्षा, BPSC ने जारी किया नया शेड्यूल; अभ्यर्थियों को आवेदन का एक और मौका

Bihar News: बिहार में सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी की परीक्षा अब तीन चरणों में होगी। बीपीएससी ने नया शेड्यूल जारी किया और आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2025 तक बढ़ाई।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 04 Dec 2025 03:19:07 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो File

Bihar News: बिहार में सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के पदों पर बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने नया शेड्यूल जारी किया है। अब यह परीक्षा तीन चरणों में ली जाएगी। वैसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके थे उन्हें भी आयोग ने मौका दिया है। 12 दिसंबर तक वे आवेदन कर सकते हैं।


दरअसल, बिहार में सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के पदों पर बहाली होनी है। बीपीएससी के जरिए इस पूरी बहाली प्रक्रिया को पूरा कराया जाना है। बीपीएससी ने बीते 28 अगस्त 2025 को बहाली के लिए विज्ञापन निकाला था। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने रिकॉर्ड आवेदन किया।


जिसके बाद आय़ोग ने इस परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव करते हुए सूचना जारी की है कि अब यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। सभी चरणों की उत्तर-पत्रिकाएं Equipercentile Equating की तकनीक Equalisation of Scores की प्रक्रिया अपनाते हुए रिजल्ट का प्रकाशन किया जायेगा।


परीक्षा तीन चरणों में क्रमशः दिनांक- 10 एवं 11.01.2026, 12 एवं 13.01.2026 तथा 15 एवं 16.01.2026 को संभावित है। जो अभ्यर्थी अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाये हैं, वे दिनांक 05.12.2025 से 12.12.2025 तक पुनः ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 


शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्र पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 26.09.2025 तक मान्य होगी। विज्ञापन की शेष शर्ते यथावत् रहेंगी।